गोरखपुर ब्यूरो। गोरखपुर जिले में 15 से 17 साल तक के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन अभी पूरा नहीं हो सका है। जबकि 3,11,465 बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है। लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 58.16 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन हो पाया है। स्पीड काफी कम होता देख डीएम ने हेल्थ डिपार्टमेंट को फटकार लगाई। डीएम की सख्ती के बाद अब हेल्थ डिपार्टमेंट ने 7 फरवरी से वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने के लिए अब हॉस्पिटल और स्कूलों में कैंप लगाने की तैयारी की है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि गोरखपुर में टीनेजर्स का अब तक 60 परसेंट वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

डेट

- 15-17 वर्ष के वैक्सीनेशन

4 फरवरी - 8459

3 फरवरी - 5043

2 फरवरी - 3646

1 फरवरी - 3663

31 जनवरी - 2470

30 जनवरी - 418

28 जनवरी - 2188

27 जनवरी - 2611

टीनेजर्स के वैक्सीनेशन को लेकर स्कूल व कॉलेजों में कैंप लगाए जाएंगे। ताकि 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों के वैक्सीनेशन किए जा सकेंगे। फरवरी में हम अपने टारगेट को पूरा कर लेंगे।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ