गोरखपुर (ब्यूरो)।रीजन से कुल आठ डिपो के 23 बस स्टेशनों से प्रयागराज के लिए 380 विशेष बसें चलाने की घोषणा की है। ये विशेष बसें छह फरवरी तक कुल 10 दिन तक चलाई जाएंगी। पहचान के लिए बसों पर मेला के स्टीकर लगे होंगे।

कंट्रोल रूम भी बनाया गया

प्रयाग के संगम तट पर मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर्व पर श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ होती है। ऐसे में इन पर्वों पर श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मेले के लिए प्रभारी बनाए गए हैं। इसके साथ ही कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। बसों के खराब होने की स्थिति में मरम्मत के लिए मोबाइल बस के इंतजाम निगम ने किया है।

डिपोवार माघ मेला में लगी बसों की संख्या

70 गोरखपुर डिपो

64 राप्तीनगर डिपो

50 देवरिया डिपो

80 बस्ती डिपो

35 महाराजगंज डिपो

35 सिद्धार्थनगर डिपो

30 सोनौली डिपो

16 पडरौना डिपो

पिकिंग प्वाइंट बसों की संख्या

गोरखपुर स्टेशन 70

कौड़ीराम 53

बांसगांव 20

बड़हलगंज 05

खजनी 20

मुख्यालय से माघ मेला के लिए 20 जनवरी से 27 जनवरी के बीच माघ मेला विशेष बसों के संचालन का निर्देश मिला था, लेकिन बसों की डिमांड आने पर 18 जनवरी से ही अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू करा दिया गया है।

पीके तिवारी, आरएम, गोरखपुर रीजन