गोरखपुर (ब्यूरो)।सभी विभागों के कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेरिकेटिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। बेरिकेटिंग के जरिए जिगजैग मूवमेंट कराकर क्राउड मैनेजमेंट कराया जाएगा। गोरखनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं की कतार 14 जनवरी से लगनी शुरू हो जाएगी। पुलिस बल की तैनाती भी जगह-जगह शुरू हो गई है।

तैयारियां अंतिम दौर में

बता दें, गोरखनाथ मंदिर में होने वाले खिचड़ी मेला में लाखों श्रद्धालु जुटेंगे। इससे पहले तैयारियों का दौर अंतिम चरण में पहुंच चुका है। मंदिर परिसर में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें भी सजा ली हैैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए ब्रेक डांस, ज्वाइंट व्हील, टोराटोरा और ड्रेगन झूले का मेला परिसर में लोगों को आकर्षित भी करने लगा मेला प्रबंधन के अनुसार सभी दुकानदारों ने अपने लिए स्थान आवंटित भी करा लिया है। सभी दुकानें सजकर तैयार हैैं। मेला प्रबंधक शिवशंकर उपाध्याय ने बताया कि मेले में पुराने दुकानदारों को प्राथमिकता दी गई है।

मेले में खास चीजें

- झूला

- मौत का कुआं

- स्टूडियो

- टोरा-टोरा

- ब्रेक डांस

- ज्वाइंट व्हील

- स्लंबो

- ड्रेगेन

- बड़ी नाव

इन जगहों से आए झूले

- पश्चिम बंगाल

- राजस्थान

- गुजरात

- मध्य प्रदेश

- बिहार