गोरखपुर (ब्यूरो).इन मरीजों को बुखार के साथ डेंगू के लक्षण थे। जांच के दौरान डेंगू की तस्दीक हुई है। परिवार के अन्य लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं। साथ ही घर के आसपास मलेरिया विभाग की टीम ने एंटी लार्वा का छिड़काव किया है।

142 टायरों में मिले डेंगू के लार्वा, छह दुकानदारों को नोटिस

डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या संख्या को देखते हुए मलेरिया और नगर निगम की टीम ने गुरुवार को शाहपुर थाना और राप्तीनगर क्षेत्र के टायरों और कबाड़ी के दुकानों की जांच की। इस दौरान 142 टायरों में डेंगू के लार्वा मिले, जिन्हें नष्ट कराते हुए छह दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। मलेरिया अधिकारी ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि अगर फिर से डेंगू के लार्वा मिले, तो आर्थिक दंड लगाया जाएगा। इस मौके पर नगर निगम के कर्नल सीपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश रस्तोगी, विंध्याचल, राजेश कुमार चौबे, रवि कुमार मल्ल, पूजा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कुल डेंगू केस-22

अन्य जिलों से आए पेशेंट-09

अब तक नोटिस दी गई-43

सोर्स रिडक्शन की संख्या-3894

अब तक सोर्स रिडक्शन की संख्या-16332

सात लोगों में मिला कोरोना संक्रमण

कोविड संक्रमण की जांच में गुरुवार को सात लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पांच लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। जिले में 14 सक्रिय रोगी है। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक 68344 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 67464 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है।