गोरखपुर (ब्यूरो).नगर निगम व हेल्थ डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची। यहां पर कबाड़ दुकानों में डेंगू लार्वा की जांच की गई। टीम ने 3000 टायरों का निरीक्षण किया, जिसमें लगभग 173 टायरों में डेंगू का लार्वा मिला। इन दुकानदारों को हिदायत दी गई कि इन टायरों को हटा लें या त्रिपाल/पॉलीथीन से ढक कर रखें। टीम में नगर निगम के प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सीपी सिंह, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश रस्तोगी, सुपरवाइजर विंध्याचल व राजू के साथ नगर निगम के सफाई कर्मचारी पहुंचे।

प्रमुख सचिव ने दिए थे आदेश

गोरखपुर में डेंगू के केसेज सितंबर माह में ही तेजी के साथ बढऩे शुरू हो गए। पिछले साल 67 केस डिटेक्ट किए गए थे, इस बार अब तक 19 लोगों में संक्रमण पाया गया है। सिंतबर माह में बढ़ते केसेज को देखते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ ने दिशा निर्देश जारी कर मच्छर से होने वाली बीमारियों पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

मलेरिया व डेंगू टेस्ट किट अवेलेबल

हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने डेंगू व अन्य मच्छर जनित रोग की जांच के लिए सभी 19 सीएचसी व 23 पीएचसी समेत 127 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर पर्याप्त मात्रा में मलेरिया एवं डेंगू टेस्ट किट उपलब्ध कराई हैं, जिससे बुखार के पेशेंट्स को फ्री ऑफ कास्ट जांच करने के लिए निर्देश दिया गया।

रूरल एरिया में 105 बेड रिजर्व

डेंगू के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में 105 बेड रिजर्व किए गए हैं। यह सभी बेड मच्छरदानी युक्त होंगे। अस्पतालों में डेंगू मरीज के इलाज के लिए सभी आवश्यक दवाएं, उपकरण व संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स का स्टॉक पर्याप्त रखने की हिदायत दी गई है।

डेंगू नियंत्रण अभियान का समन्वय मलेरिया विभाग कर रहा है। विभाग की टीम के साथ सीएमओ कार्यालय के सीनियर डॉक्टर्स ने सीएचसी के स्टाफ को ट्रेनिंग दी है। यह ट्रेनिंग ऑनलाइन दी गई है। शहरी क्षेत्र के लिए 10 बेड रिजर्व हैं। यह वार्ड अस्पताल की इमरजेंसी में बनाया गया है।

- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ