गोरखपुर (ब्यूरो)।अत्याधुनिक तकनीकी का पूर्वांचल का सेकेंड जीआईएस (गैसीय इंसुलेटर सब स्टेशन) 220 केवी ट्रांसमिशन बिजली घर खोराबार में मार्च-23 तक तैयार हो जाएगा। इसके शुरू होने से आधे शहर को पर्याप्त बिजली सप्लाई मिलेगी।

101 करोड़ से सबस्टेशन

शहर से पूर्वी हिस्से खोराबार एरिया में सितंबर-21 में 101 करोड़ से जीआईएस 220/33 केवी ट्रांसमिशन बिजली घर का निर्माण शुरू हुआ। जमीन को लेकर उपजे विवाद के बाद बिजली घर के भवन व परिसर के निर्माण का कार्य 80 परसेंट तक हो चुका है। 60 एमवीए का पॉवर ट्रांसफॉर्मर भी परिसर पर पहुंच गया है। अलग-अलग तीन फर्मे अपना काम तेजी से कर रही हैं। अभियंताओं का कहना है कि मार्च-2023 तक निर्माण कार्य पूरा होना है। तय समय मे काम पूरा करने का टार्गेट लेकर चल रहे है।

33 केवी के 6 बिजली घरों को मिलेगा पॉवर

जीआईएस ट्रांसमिशन शुरू होने शहर के छह 33 केवी बिजली घरों को पॉवर मिलेगा। इससे सिटी के पॉवर में भी सुधार आएगा, क्योंकि जिले में तेजी से डवलपमेंट कार्य हो रहे। आवास के साथ बड़ी-बड़ी इमारतें, होटल, मॉल आदि बन रहे हैं। ऐसे में बिजली सप्लाई की डिमांड ज्यादा है। शहर को निर्बाध बिजली सप्लाई देने के लिए बिजली निगम तेजी से कार्य कर रहा है। ट्रांसमिशन तैयार होने से जल्द ही शहर को बेहतर बिजली मिलेगी।

खोराबार में निर्माणाधीन 220/33 केवी जीआईएस बिजली घर आगामी मार्च तक बिजली देने को तैयार हो जाएगा। भवन निर्माण का 80 परसेंट कार्य पूर्ण हो चुका है। लाइन निर्माण की डिजाइन स्वीकृत हो चुकी है। पॉवर ट्रांसफॉर्मर भी परिसर पर आ चुका है।

- ई। डीपी जोशी, एसई ट्रांसमिशन