गोरखपुर (ब्यूरो)।यह प्रॉब्लम केवल सीमा की ही नहीं, इससे पहले गोरखनाथ एरिया के रहने वाले सत्यम ने फरवरी में चार किलोवाट क्षमता के प्री-पेड कनेक्शन के लिए रुपए जमा किए, लेकिन अब तक मीटर नहीं लग सका। ऐसे कई लोग हैं जो नए कनेक्शन के लिए मीटर कॉस्ट जमा कर चुके हैं, बावजूद प्री-पेड मीटर नहीं मिलने से उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। डेढ़ माह होने के बाद भी प्री-पेड मीटर का अभाव है।

लगे हैं आठ हजार प्री-पेड मीटर

महानगर में बिजली निगम की ओर से सिक्योर मेक और जीनस कंपनी के प्री-पेड मीटर लगे हैं। यहां पर कुल कंज्यूमर्स की संख्या आठ हजार से अधिक हैं। मिली जानकारी के अनुसार मीटर सप्लाई देने वाली कंपनी और पावर कारपोरेशन में पेमेंट को लेकर पिछले कई महीने से खींचतान की वजह से प्री-पेड मीटर का संकट गहरा गया है। जबकि बिना मीटर के कनेक्शन रिलीज करने पर यूपीपीसीएल ने रोक लगा दी है, इसलिए केस्को नए कनेक्शन भी रिलीज नहीं कर रहा है। इसकी वजह से कंज्यूमर्स भी परेशान हैं।

100 प्री-पेड कनेक्शन पेंडिंग

महानगर में तरीबन डेढ़ महीने से प्री-पेड मीटर की कंज्यूमर्स राह तक रहे हैं। लेकिन मीटर के संकट की वजह से इसका खामियाजा कंज्यूमर्स को भुगतना पड़ रहा है। सिटी में इसे लेकर 100 से ज्यादा लोगों को आवेदन करने के बाद भी अब तक प्री-पेड मीटर नहीं मिल सके हैं, जिसकी वजह से उन्हें प्रॉब्लम झेलनी पड़ रही है। साथ ही शहर के चारों डिविजन में मीटर के लिए चक्कर काट रहे हैं। अभियंताओं का कहना है कि मीटर आने पर ही कनेक्शन दिया जा सकता है।

अपार्टमेंट में प्री-पेड कनेक्शन का है नियम

बिजली निगम अपार्टमेंट में प्री-पेड बिजली कनेक्शन का नियम बनाया है। इससे कंज्यूमर अपनी जरूरत के अनुसार बिजली का इस्तेमाल तो करते ही हैं, बिजली निगम को पहले ही रुपए मिल जाते हैं। इस कनेक्शन पर न तो मीटर रीडिंग करानी पड़ती है और न ही लोड की जांच ही होती है। निर्धारित क्षमता से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल होने पर कनेक्शन खुद कट जाता है।

कनेक्शन के लिए डिविजन के काट रहे चक्कर

झटपट पोर्टल पर डेली नए कनेक्शन के लिए आवेदन आ रहे हैं। प्री-पेड मीटर नहीं लगने की वजह से केस्को कनेक्शन भी रिलीज नहीं कर रहा है। जिससे अब तक लोगों के घर, दुकानें आदि रोशन नहीं हो पा रही है। परेशानी का आलम यह है कि कंज्यूमर्स टाउनहाल, बक्शीपुर, मोहद्दीपुर और राप्तीनगर डिविजन के चक्कर काट रहे हैं।

200000 सिटी में कुल कंज्यूमर्स की संख्या

8000 प्री-पेड मीटर कंज्यूमर

100 प्री-पेड मीटर के लिए किया आवेदन

56394 स्मार्ट मीटर कंज्यूमर्स

प्रीपेड मीटर की किल्लत नहीं है। देवरिया जिले में करीब 50 मीटर रखे गए हैं। जरूरत पडऩे पर उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

आशु कालिया, चीफ इंजीनियर