गोरखपुर (ब्यूरो)।रेकी कर दो महिलाएं कमरे में घुस गई और करीब 10 लाख के जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गईं। यह घटना तो ताजा एग्जामपल हैं, ऐसे ही गोरखपुर में ढेरों महिलाएं हैं तो क्राइम के दलदल में अपना कदम रख चुकी हैं। इनका तरीका ऐसा कि इन पर कोई शक भी नहीं कर पा रहा है और यह अपना काम कर मौके से फरार भी हो जा रही हैं। इनमें से कईयों की पहचान गैंगस्टर के तौर पर की जाने लगी हैं तो कई अब भी सफेदपोश हैं। हाल-फिलहाल में हुई घटनाएं और कार्रवाई बता रही है कि हर तरह के अपराधों में महिलाओं का इनवॉल्वमेंट बढ़ चुका है।

बाहर की चोरनी भी एक्टिव

गोरखपुर में अभी संतकबीर नगर की महिलाएं जो यहां चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने आती थीं, उनपर पुलिस ने कार्रवाई भी की है। पुलिस की मानें तो दूसरे जिले में पहचान छिपी रहती है, इसलिए आपराधिक घटना के लिए महिलाएं अंदर जिले में जाती हैं।

हर तरह का क्राइम कर रही हैं महिलाएं

गोरखपुर कुख्यात अपराधियों के बीच अब महिलाएं भी अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। लूट, चोरी, टप्पेबाजी, नशीले पदार्थ के तस्करी में महिलाओं के नाम आ रहे हैं। गोरखपुर पुलिस ने टॉप टेन लेडी डॉन की एक लिस्ट भी बनाई है। वहीं इधर कई महिला जो अपराध में लिप्त थीं, उनकी हिस्ट्रीशीट और गैंगेस्टर लगाकर कार्रवाई भी की है।

10 लेडी डॉन जिनके नाम का खौफ

गीता तिवारी: सूर्य विहार कालोनी निवासी गीता तिवारी की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। गीता पर हत्या का प्रयास, लूट ओर गैंगेस्टर समेत कई मामले दर्ज हैं।

रिंकी गोस्वामी: रिंकी की निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोली गई है। रिंकी के खिलाफ हत्या का प्रयास, साजिश रचने, पशु क्रुरता अधिनियम के तहत छह केस दर्ज हैं। रिंकी पशु तस्करों के साथ मिलकर गिरोह का संचालन करती है।

किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन: पंडिताइन की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अभी हाल ही में उसकी करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। स्मैक के धंधे की किंग मानी जाने वाली पंडिताइन पर दस मुकदमें दर्ज हैं।

मंजू निषाद: मंजू की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। मंजू पर एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, चोरी समेत 10 मुकदमें दर्ज हैं।

ये भी हैं लिस्ट में शामिल

तुर्कमानपुर की अहमदुन निशा, गगहा की आरती देवी, बेलीपार की कलमी, बड़हलगंज की रिंकू, झंगहा की उर्मिला और लक्ष्मीपुर की रिंकू का भी नाम लेडी डॉन में शामिल है।

पांच शातिर महिला लुटेरों पर लगा गैंगेस्टर

अभी हाल ही में चोरी और लूट करने वाली पांच महिलाओं पर भी गोरखपुर पुलिस ने गैंगेस्टर लगाया है। इसमे संतकबीर नगर की शिल्पा हरिजन, सुमित्रा देवी, पूनम हरिजन, सूरसती और विजेता का नाम शामिल हैं। ये महिलाएं संतकबीर नगर से गोरखपुर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने आती थीं।