- संचारी रोगों के साथ कोरोना से भी कर रहा आगाह

- डेंगू और दूसरी बीमारियों से बचने की भी की जा रही है अपील

<- संचारी रोगों के साथ कोरोना से भी कर रहा आगाह

- डेंगू और दूसरी बीमारियों से बचने की भी की जा रही है अपील

GORAKHPUR: GORAKHPUR: कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य महकमा जी-जान से जुटा हुआ है। लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। तो अलग-अलग तरह से लोगों को अवेयर किया जा रहा है। इन सबके बीच अब बारिश का सीजन होने की वजह से संचारी रोगों का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अब लोगों को अवेयर करने के लिए डिजिटल मीडियम इस्तेमाल कर रहा है। इसके लिए पहले जहां सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों को अवेयर किया जा रहा था, अब ऑडियो के जरिए अवेयर करने की कोशिश शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बनाए गए ऑडियो मैसेज के जरिए अब लोगों को अवेयर किया जाएगा। जिससे सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि इंसेफेलाइटिस, डेंगू और दूसरे वेक्टर बॉर्न डिजीज से लोगों को छुटकारा मिल सके और यह उन्हें कब्जे में न ले सकें।

डेढ़ मिनट के ऑडियो में अवेयरेनस मैसेज

स्वास्थ्य विभाग ने डेढ़ मिनट का एक ऑडियो मैसेज जारी किया है, जोकि खास लोगों को अवेयर करने के लिए बनाया गया है। क्.फ्9 सेकेंड के इस ऑडियो की शुरुआत खुद को संभलने और संभालने के साथ ही दिमागी बुखार, संचारी रोग और कोरोना के प्रति अवेयर करते हुए की गई है। इसके बाद ऑडियो में बचने के तरीके भी बताए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा चक्र न टूटे इसके इंतजाम करने की बात कही गई है। बुखार होने की कंडीशन में तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे और किसी झोलाछाप के बजाए डॉक्टर के इलाज कराने की सलाह दी गई है। वहीं घरों में क्या इंतजाम करने इसकी जानकारी भी दी गई है।