गोरखपुर (ब्यूरो)। 5 हास्पिटल में कोविड जैसे आपात हालातों से निपटने को लेकर सभी को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। जिले के ट्रेंड कोविड स्टाफ को अलर्ट रहने को कहा गया है। जो भी प्रशिक्षण उन्हें मिला हुआ है। उस प्रशिक्षण को वह समय समय पर दोहराते रहें।

5 हेल्थ सेंटर्स पर मॉकड्रिल

यदि कोरोना रिटर्न होता है तो इस बार संक्रमण से जंग कैसे जीतेंगे? 5 अस्पतालों में मॉकड्रिल कर तैयारियां परखी गईं। 100 बेड टीबी अस्पताल में हुई मॉकड्रिल में एडी हेल्थ डॉ। रमेश गोयल और सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे खुद मौजूद रहे। कैंपियरगंज सीएचसी पर एसीएमओ डॉ। एके चौधरी, हरनही सीएचसी पर एसीएमओ डॉ। वीपी पांडेय, बड़हलगंज सीएचसी पर जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ। गणेश प्रसाद यादव और चौरीचौरा सीएचसी पर एसीएमओ डॉ। एके प्रसाद की देखरेख में मॉकड्रिल हुई।

अस्पताल में किया गया भर्ती

माकड्रिल के दौरान पीडियाट्रिक कोविड केयर यूनिट, नियोनेटल इमरजेंसी केयर यूनिट, कोविड केयर वार्ड में उपकरणों व स्टाफ की जांच, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, वेंटिलेटर, बाइपैप, मास्क व जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन सप्लाई व ऑक्सीजन की उपलब्धता, पीपीई किट, स्टाफ का व्यवहार, विशेषज्ञों, चिकित्सक, नर्स व अन्य स्टाफ की उपलब्धता, कंट्रोल रूम, स्टाफ की सक्रियता, ड्यूटी रोस्टर, एंबुलेंस चालकों का व्यवहार, एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ ही उपकरणों की उपलब्धता की मॉनिटरिंग की गई। मॉकड्रिल के दौरान एक डेमो मरीज ने 108 नंबर पर फोन किया और उसे प्रोटोकॉल के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। आवश्यकतानुसार मरीज को आक्सीजन और वेंटीलेटर सपोर्ट भी दिया गया।

फैक्ट फीगर

मेरा कोविड लैब केंद्र (सरकारी) - 45

मेरा कोविड लैब केंद्र (प्राइवेट) - 12

कोविड हास्टिपल - 11

कोविड प्राइवेट हास्पिटल - 46

कुल बेड - 2900 (गवर्नमेंट - 1500 व 1400 प्राइवेट)

कुल आईसीयू - 1063

कुल कोविड पीआईसीयू बेड - 88

आरआर टीम - 42

निगरानी समिति - 1464

वर्जन

कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए मॉकड्रिल की गई। सभी तैयारियां हमारी तरह से पूरी हैैं। पांच हेल्थ सेंटर पर मॉकड्रिल हुई। जहां थोड़ी बहुत कमियां पाई गईं। वहां दुरुस्त करा दिया गया। सभी जगहों पर व्यवस्था ठीक है।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर