- गोरखपुर जंक्शन पर चला अवैध वेंडर्स के खिलाफ चेकिंग अभियान

GORAKHPUR: रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेंस तक में चल रही अवैध वेडिंग का रविवार को रेलवे की सर्तकता विभाग की टीम ने पर्दाफाश किया है। एरिया मैनेजर देवानंद यादव के नेतृत्व में टीम ने वैशाली, सप्तक्रांति व सत्याग्रह एक्सप्रेस में छापामारी कर 29 कार्टून अवैध पानी की बोतलें भी बरामद की। बरामद पानी की बोतलों को पकड़ने वाली टीम की ओर से एलपीओ ऑफिस को सौंपकर अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

कई ट्रेंस में चला अभियान

एरिया मैनेजर देवानंद यादव ने बताया कि एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर अवैध वेडिंग के खिलाफ तीन दिनों का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को उनके निर्देश पर सीएचआई संतोष कुमार व डिप्टी एसएस कॉर्मिशियल विनोद कुमार पाठक, डीसीआई डीके श्रीवास्तव आदि टीम ने रेलवे स्टेशन व विभिन्न ट्रेंस में चेकिंग की। इस दौरान वैशाली, सप्तक्रांति व सत्याग्रह एक्सप्रेस सहित प्लेटफॉर्म नंबर 6 व 4 से टीम ने 29 कार्टून अवैध पानी की बोतलें बरामद की है। एरिया मैनेजर के मुताबिक यह अभियान लगातार चलाया जाएगा और ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक हो रही अवैध वेडिंग को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।