गोरखपुर (ब्यूरो)। 10 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। शनिवार को वाराणसी से ट्रांसफार्मर पहुंचा। इससे पहले इंडस्ट्रीज मेें प्रोडक्शन प्रभावित ना हो। इसके लिए बिजली विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली सप्लाई दे रहा था। शनिवार को नया ट्रांसफार्मर लग गया, मगर अभी भी यह चालू नहीं हो पाया है। इसका ट्रॉयल होना अभी बाकी है।
सुबह 6 बजे से 10 बजे तक की थी सूचना
बिजली विभाग ने पूर्व में एक सूचना जारी की थी, जिसके हिसाब से शनिवार को सुबह 6 से 10 बजे तक बिजली कटनी थी। मगर ट्रांसफार्मर को वाराणसी से गोरखपुर पहुंचने में देरी हो गई। इसके बाद बारिश ने भी बीच में खलल डाल दिया और आपूर्ति को साढ़े सात घंटे तक बंद रखना पड़ा।
प्रभावित रहीं 350 इंडस्ट्री
चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के महासचिव प्रवीण मोदी ने बताया, पॉवर ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान आपूर्ति बाधित रही। इससे इंडस्ट्रीज को करोड़ों का नुकसान हो गया। सुबह में बिजली कटने की सूचना थी, मगर दिनभर सप्लाई ठप रही। अभी भी ट्रायल पूरा नहीं हो पाया है। गीडा में इस पावर कट से लगभग 350 इंडस्ट्रीज प्रभावित हुई हैं।
कुछ दिनों से लगातार हो रही ट्रिपिंग
चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णु अजीत सरिया ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से पावर सप्लाई ने काफी परेशान कर रखा था। दिन में आठ से दस बार पावर ट्रिपिंग होती है, जिससे इंडस्ट्रीज को काफी नुकसान होता है। शनिवार को भी ट्रांसफार्मर बदलने के लिए दिनभर सप्लाई ठप रही, जिससे इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान हुआ है।
पहले ट्रांसफार्मर को वाराणसी से गोरखपुर पहुंचने में देरी हुई। इसके बाद बारिश ने कार्य में बाधा उत्पन्न की। ट्रायल अभी पूरा नहीं हूआ है। ट्रायल पूरा होने पर एक घंटे के लिए बिजली फिर से काटी जाएगी।
पुष्पेंद्र, एसडीओ गीडा