गोरखपुर (ब्यूरो).दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम सोमवार दोपहर 12.30 बजे सीएमओ ऑफिस पहुंची। ऑफिस की छत पर नजारा चौंका देने वाला था। छत के कोने पर थर्माकोल का डब्बा नजर आया। डब्बे में पानी भरा हुआ दिखाई दिया और आसपास मच्छर थे। इसी तरह नगर निगम परिसर में हाल ठीक नहीं नजर आए।

साफ पानी में पनपता है डेंगू का लार्वा

साफ व ठहरे हुए पानी में डेंगू के लार्वा पलते हैं। मलेरिया विभाग की ओर से लोगों को समझाया जा रहा है कि हफ्ते में एक बार कूलर का पानी बदलें। टंकियों का पानी साफ रखें तथा गमलों का पानी भी बदलते रहें। ऐसा न करने पर लार्वा पनप सकते है।

हेल्थ डिपार्टमेंट का दावा

बेतियाहाता में डेंगू की पुष्टि, 18 को नोटिस

शहर के पाश कॉलोनी बेतियाहाता में एक युवक में डेंगू की पुष्टि होने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया है। अभी तक हेल्थ डिपार्टमेंट ने बेतियाहाता और ब्रह्मपुर आदि क्षेत्रों के लोगों को नोटिस दी है।

इन सेंसेटिव एरिया पर नजर

मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया, टीम के मेंबर्स लगातार संवेदनशील एरिया लालडिग्गी, टीपी नगर आदि में अपनी नजर जमाए हुए हैं। कहीं भी डेंगू और मलेरिया के केस सामने आ रहे हैं। वहां पर लार्वा की जांच की जा रही है। साथ ही मच्छर जनित बीमारियों से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

लगाया जाएगा जुर्माना

टायरों में जमा पानी में एडीज मच्छर के लार्वा मिल रहे हैं। इस कारण डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। नगर निगम अब टायरों में पानी एकत्र होने के मामले में सख्ती करेगा, जिन दुकानों के सामने रखे टायर या कबाड़ की दुकानों में जलजमाव मिला तो मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा।