गोरखपुर (ब्यूरो)। साथ ही विशेषज्ञ (पीयर) टीम के दौरे के लिए तीन तिथियों का विकल्प नैक पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने नैक की विशेषज्ञ टीम के दौरे के लिए 19 से 21 मई, सात से नौ जून और 23 से 25 जून 2022 के विकल्प दिए हैं।

पांच से सात विशेषज्ञ होंगे नामित

अब नैक पांच से सात विशेषज्ञों को एमएमएमयूटी के मूल्यांकन के लिए नामित करेगा। विशेषज्ञों की उपलब्धता के आधार पर दिए गए तिथियों के विकल्प में से किसी एक विकल्प को चुनते हुए टीम यूनिवर्सिटी का दो दिवसीय दौरा करेगी। टीम यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक गतिविधियों, सह शैक्षणिक गतिविधियों, कक्षा कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, छात्रावासों आदि का जायजा लेगी और अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। टीम अपनी रिपोर्ट नैक कार्यसमिति को सौंपेगी, जिसके करीब दो सप्ताह के भीतर यूनिवर्सिटी के ग्रेड मुहर लग जाएगी।

एमएमएमयूटी ने पार कर लिया है दो फेज

नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया में तीन महत्वपूर्ण फेज होते हैं। पहला फेज सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) जमा करना है, जिसे एमएमएमयूटी ने अगस्त 2021 में ही पूरा कर लिया था। दूसरे फेज में यूनिवर्सिटी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट जमा करती है, जिसमें प्रस्तुत आंकड़ों और विवरण का सत्यापन होता है। इस फेज के साथ ही यूनिवर्सिटी ने सेल्फ स्टडी रिपोर्ट का मूल्यांकन नैक ने कर लिया है और विवरण से संबंधित आपत्तियों का समाधान भी जनवरी 2022 तक कर दिया गया है। सेल्फ स्टडी रिपोर्ट को स्वीकार होने के बाद यूनिवर्सिटी मूल्यांकन के अंतिम फेज में पहुंच गया है, जो विशेषज्ञ टीम के दौरे से संबंधित है।

इन ङ्क्षबदुओं पर होता है 1000 अंकों का मूल्यांकन

- पाठ्यचर्या के विविध पक्ष (कोर्स, सिलेबस आदि की जानकारी)-150 अंक

-अध्ययन अध्यापन एवं मूल्यांकन-200 अंक

-शोध, नवाचार एवं विस्तार गतिविधियां-250 अंक

-अवस्थापना एवं सुविधाएं-100 अंक

-छात्रों के सर्वांगीण विकास की व्यवस्थाएं (ट्रेङ्क्षनग प्लेसमेंट एवं इस हेतु विभिन्न सुविधाएं)-100 अंक

-प्रशासनिक व्यवस्था, नेतृत्व एवं प्रबंधन-100 अंक

-संस्थागत मूल्य एवं परंपराएं-100 अंक

ऐसे मिलता है नैक का ग्रेड

जीपीए रेंज ग्रेड

3.51 - 4.00 <द्ग> ्र

3.26 - 3.50<द्ग> ्र

3.01 - 3.25 <द्ग>्र

2.76 - 3.00 <द्ग>क्च

2.51 - 2.75 <द्ग>क्च

2.01 - 2.50 <द्ग>क्च

1.51 - 2.00 <द्ग>ष्ट

1.50 या कम <द्ग>ष्ठ एक्रेडिटेशन नहीं