गोरखपुर (ब्यूरो).शहर को जाम से मुक्ति दिलाने बीते दिनों डीएम ने आरटीए की बैठक में सिटी के 16 स्थानों को चिह्नित कर स्थाई टैक्सी स्टैंड बनाने की बात कही थी, लेकिन किसी भी जिम्मेदार को पता नहीं है कि किन-किन स्थानों पर टैक्सी स्टैंड बनाए जाएंगे। आरटीओ अनीता सिंह ने बताया, स्थाई टैक्सी स्टैंड बनाने की जिम्मेदारी हमारी नहीं है। नगर निगम की है। नगर निगम को सर्वे कर स्टैंड के लिए स्थान चिह्नित करना है। जिम्मेदार अफसर एक दूसरे को जिम्मेदार बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

नगर निगम का न तो कोई स्टैंड, ना ही नया बना रहे

नगर निगम ने साफ कह दिया है कि शहर में किसी भी स्टैंड से उसका वास्ता नहीं है। उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला ने बताया कि पिछले साल एक जीओ आया था, जिसके अनुसार जो भी सड़क पर स्टैंड थे उसे हटाना था। जीओ आते ही उसे हटा दिया गया। वर्तमान समय में नगर निगम का कोई स्टैंड शहर में नहीं है। चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने बताया, शहर में हमारे कोई स्टैंड नहीं हैं। ना ही स्टैंड बनाने का कोई आदेश या निर्देश हमारे पास है। ऐसा कुछ होता तो आगे बताया जाएगा। इससे स्पष्ट है निगम की नजर में भी सभी स्टैंड अवैध हैं।

डीएम ने बुलाई मीटिंग, स्टैंड के लिए चिह्नित करेंगे जमीन

जिला प्रशासन के निर्देश पर वैध टैक्सी व बस स्टैैंड बनाए जाने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है। बैठक के दौरान नगर निगम, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस विभाग के अधिकारियों के संग यह तय किया जाएगा कि कहां-कहां स्टैैंड बनाए जाएं। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में कहीं भी स्टैैंड वैध नहीं हैं। ऐसे मेें वाहनों के संचालन के लिए मनमानी ढंग से आटो रिक्शा व डग्गेमार बसें सवारियां भरती हैैं। डीएम विजय किरण आनंद ने बताया, जल्द ही पैसेंजर्स के लिए स्टैंड बनेंगे। सिटी में संचालित होने वाले वाहनों के लिए 16 स्टैैंड बनाए जाने की संभावना है।

35 ऑटो और 4 बसों का चालान

आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार दोपहर अवैध बस स्टैंड और पार्किंग को लेकर अभियान चलाया। पुलिस लाइन, रोडवेज तिराहा, यूनिवर्सिटी चौराहे के पास अवैध रूप से संचालित की जा रही चार बसों और 35 ऑटो के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं पर्ची काटने पर संचालक को फटकार लगाई। आरटीओ अनीता सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन, रोडवेज तिराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज चौराहा, कचहरी रोडवेज, अंबेडकर चौराहा पर पहुंची टीम ने अवैध स्टैंड को लेकर जांच की। इस दौरान परिसर में स्टैंड से अलग खड़े वाहनों से भी शुल्क वसूला जा रहा था, जिस पर अफसरों ने पूछताछ की तो पता चला कि स्टैंड का टेंडर ही नहीं हुआ है। इस दौरान टीम ने चेकिंग अभियान में चार बसें और 10 ऑटो, 8 लोडर, 7 डग्गामार बसों और चार जीप का चालान किया।