गोरखपुर (ब्यूरो).नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने नगर निगम की सभी छोटी-बड़ी, खाली, कब्जा और अतिक्रमण की गई जमीनों की लिस्ट नायब तहसीलदार से मांगी है। साथ ही ऐसी जमीनें जो खाली हैं, जिनपर मुकदमे चल रहे हैं। उन सभी पत्रावलियों को निकलवाने के लिए नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है।

अभियान चला कर हटाएंगे अवैध कब्जा

राजस्व टीम मजबूत कर घोष कम्पनी का विवाद तथा अन्य लैण्ड व लीगल मैटर्स पर मीटिंग कर अभियान चलाया जाएगा। जहां भी जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा, वहां पर वाउंड्रीवॉल कर नगर निगम का बोर्ड लगेगा। यह जमीन नगर निगम की सम्पत्ति है, कब्जा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ये चेतावनी बोर्ड पर लिखी जाएगी।

अमृत सरोवर के रूप में विकसित होंगे पोखरे

वार्ड नंबर 7 राप्तीनगर स्थित पोखरे को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा। मंगलवार को इस पोखरे की सफाई कराकर पूजन कराने के बाद सरोवर के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसी क्रम में राप्तीनगर इंजीनियरिंग कॉलेज व मानबेला स्थित पोखरे भी अमृत सरोवर के रूप में विकसित होंगे। बैठक में अपर नगर आयुक्त राधेश्याम बहादुर सिंह, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, मुख्य अभियन्ता सुरेश चंद आदि मौजूद थे।