गोरखपुर ब्यूरो। गोरखपुर जिले में विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स सदर सीट के कैंडिडेट और सीएम योगी आदित्यनाथ के पास हैं, तो सहजनवां से प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला के महज 242 फॉलोअर हैं। जबकि सीएम के मुकाबले चुनाव लडऩे की घोषणा कर चुके चंद्रशेखर आजाद के ट्विटर फॉलोअर 666 के हैं। तीन मार्च के पूर्व फेसबुक और ट्विटर के साथ अन्य सोशल मीडिया फॉलोअर बढ़ाने की कोशिश जारी है।

सीएम योगी सब पर भारी, एक्टिव रहतीं काजल, चंद्रशेखर भी नहीं कम

सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया फॉलोअर सबसे ज्यादा हैं। उनके अकाउंट पर 17.4 मिलियन फॉलोअर हैं। कैबिनेट मंत्री रह चुके फतेहबहादुर सिंह लगातार विधायक चुने जा रहे हैं, लेकिन उनके ट्विटर पर अकाउंट सिर्फ 1863 फॉलो करते हैं। उनके खिलाफ सपा से चुनाव लड़ रही काजल निषाद के 38 के फालोअर हैं। सबसे कम तादाद सहजनवां से बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला के हैं। सदर विधानसभा सीट से सीएम के खिलाफ चुनाव लडऩे की घोषणा कर चुके आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर अधिक है। सीएम योगी के बाद विधायक प्रत्याशियों जिले में वह दूसरे नंबर पर हैं।

हैंडलर फॉलोअर

एम योगी आदित्यनाथ 17.4 मिलियन

चंद्रशेखर रावण 666 के

काजल निषाद 38 के

श्रवण निषाद 3221

राजेश त्रिपाठी 2587

डॉ। विमलेश पासवान 1962

फतेह बहादुर सिंह 1863

विनय शंकर 1573

प्रदीप शुक्ला 242

श्रीराम चौहान 797

सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने की जद्दोजहद

जिले में सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश में प्रत्याशी और समर्थक जुटे हुए हैं। ज्यादातर लोग फेसबुक पर एक्टिव रहते हैं। लेकिन ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या कम हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर प्रमोशन को लेकर प्रोफेशनल की मदद भी लेने लगे हैं।