गोरखपुर (ब्यूरो)।रोडवेज प्रशासन का दावा है कि दिवाली से पहले गोरखपुर रीजन को 36 और बीएस-6 बसें मिलने वाली हैं। ऐसे में पैसेंजर्स को प्रॉब्लम नहीं होगी। त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से घर आते हैं। ट्रेनों के फुल होने के बाद रोडवेज की बसें ही उनका सहारा होती हैं। लेकिन दिल्ली सरकार ने दिवाली के बाद दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए बीएस-4 बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी है। ये रोक 12 से 20 नवंबर तक जारी रहेगी। ऐसे में यात्रियों को दिल्ली पहुंचने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

50 बीएस-4 बसें

रोडवेज से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से हर दिन करीब 50 बीएस-4 बसें दिल्ली जाती हैं। वर्तमान में गोरखपुर के पास सिर्फ चार ही बीएस-6 बसें हैं, जो दिल्ली के लिए चलाई जाती हैं। रोडवेज प्रशासन का दावा है कि दिवाली के पहले उन्हें 36 बीएस-6 बसें मिल जाएंगी, जिन्हें दिल्ली के लिए चलाया जाएगा। ऐसे में पैसेंजर्स को दिक्कत नहीं होगी।

हवा में पांच गुना कम सल्फर घोलती बीएस-6 मॉडल की गाडिय़ां

बीएस-6 श्रेणी की गाडिय़ों से निकलने वाले धुएं में सल्फर की मात्रा 10 पीपीएम (कण प्रति 10 लाख) होती है, जबकि बीएस-4 के धुएं में सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम है। इसके अलावा बीएस-6 डीजल वाहनों में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा 70 परसेंट तक कम हो जाएगी। पेट्रोल वाहनों में 25 परसेंट की कमी आएगी।

दिवाली बाद दिल्ली एनसीआर में सिर्फ बीएस-6 मॉडल की बसें ही जा सकेंगी। रीजन में अभी तक बीएस-6 की 67 बसें मिल चुकी है। जल्द ही गोरखपुर रीजन को 36 बीएस-6 मॉडल की बसें मिलने वाली हैं, जिसे दिल्ली के लिए चलाया जाएगा। पैसेंजर्स को किसी तरह की प्राब्लम न हो। इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी।

संजीव यादव, एसएम, परिवहन निगम गोरखपुर रीजन