गोरखपुर (ब्यूरो)। संविदा कर्मचारी फॉल्ट दुरुस्त करने को पूरी रात दौड़भाग करते रहे, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। ऐसे में कॉलोनी के करीब 500 परिवारों को पूरी रात बिजली कटौती झेलनी पड़ी। गुरुवार की सुबह 11 बजे एबी केबल बदलने के बाद सप्लाई बहाल होने पर लोगों को राहत मिली।

पूरी रात सप्लाई प्रभावित

बिजली निगम के मुताबिक शिवपुरी कॉलोनी में लगी एबीसी लोड के कारण बुधवार की रात धू-धू कर जलने लगी। सूचना मिलने के बाद कर्मचारी फॉल्ट दुरुस्त करने पहुंचे लेकिन केबल दुरुस्त नहीं हो पाई। ऐसे में पूरी रात बिजली सप्लाई प्रभावित रही। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि पूरी रात बिजली गुल होने से काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। पूरी रात कॉलोनी के लोग बिजली का इंतजार करते रहे। बिजली निगम की लापरवाही से कॉलोनी का कोई भी परिवार सो नहीं पाया। गर्मी व उमस से महिलाएं व बच्चे परेशान रहे। सुबह घरों में पानी व रोशनी का संकट खड़ा हो गया।

शिवपुरी कॉलोनी में लगी एबीसी में फॉल्ट होने से बिजली गुल हो गई। सुबह आईपीडीएस योजना की कार्यदायी फर्म को बुलाकर एबीसी लगवा कर सप्लाई बहाल कराई गई।

ई। भानु प्रताप सिंह, एसडीओ