गोरखपुर (ब्यूरो).देशभर के एजुकेशन सिस्टम को परखने के लिए स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 में कराया है। हर तीन साल पर ये सर्वे कराया जाता है। केंद्र सरकार, एनसीईआरटी, सीबीएसई और राज्य सरकारों के साथ मिलकर यह एग्जाम नवबंर में आर्गनाइज कराया गया। क्लास 3, 5, 8 और 10 के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने इस एग्जाम में पार्टिसिपेट किया।
प्रिंसिपल और टीचर्स के भी आए फीडबैक
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत प्रिंसिपल और टीचर्स का भी फीडबैक आया है। प्रिंसिपल के फीडबैक के अनुसार केवल 79 परसेंट स्कूलों में ही क्वालिफाइड स्टॉफ है। जबकि केवल 38 परसेेंट टीचर्स का कहना है कि उनके पास बच्चों को समझाने के लिए इंस्ट्रक्शनल मटेरियल अवेलेबल है।
सर्वे में बोले बच्चे
स्टूडेंट्स लाइक करते हैं स्कूल- 99 परसेंट
बच्चों को एजुकेशन अचीवमेंट में पेरेंट्स का मिलता है सपोर्ट- 71 परसेंट
क्लास में जो लैंग्वेज बोली जाती है, उसे घर पर भी फॉलो करते हैं स्टूडेंट- 83 परसेंट
बच्चे समझ सकते हैं, क्लास में क्या पढ़ा रहे टीचर- 98 परसेंट
गेम पीरियड में स्टूडेंट खेलने जाते हैं- 82 परसेंट
बच्चे स्कूल में डिजिटल डिवाइस करते हैं यूज- 63 परसेंट
स्टूडेंट्स के घर इंटरनेट कनेक्टिीविटी है- 46 परसेंट
सर्वे में बोले टीचर्स
टीचर्स के पास बच्चों को समझाने के लिए इंस्ट्रक्शनल मटेरियल अवेलबल था- 38 परसेंट
टीचर्स के पास पढ़ाने के लिए है पर्याप्त स्पेस- 59 परसेंट
टीचर्स पर काम के अलावा है ओवरलोड- 47 परसेंट
टीचर्स का कहना है कि स्कूल जर्जर है, उसकी रिपेयरिंग होनी चाहिए- 37 परसेंट
टीचर्स टीचर्स का कहना कि स्कूल में पीने के पानी का अरेंजमेंट नहीं है- 20 परसेंट
टीचर्स का कहना है कि स्कूल में ट्वॉयलेट का अरेंजमेंट नहीं है- 20 परसेंट
टीचर्स प्रोफेसनल डेवलपमेंट प्रोग्राम में करते पार्टिसिपेट- 53 परसेंट
टीचर्स का कहना है कि पेरेंट्स भी स्कूल की एक्टिविटिज में इंट्रेस्ट लें- 87 परसेंट
टीचर्स फॉलो करते हैं कोविड प्रोटोकॉल- 97 परसेंट
टीचर्स को स्कूल की रिओपनिंग की गाइडलाइन पता है- 99 परसेंट
टीचर्स को पता है कि बच्चों और स्कूल स्टॉफ की भलाई के लिए किए जाने वाले उपाय- 100 परसेंट
प्रिंसिपल बोले
स्कूलों में क्वालिफाइड टीचिंग स्टॉफ हैं- 79 परसेंट
स्कूलों में सपोर्टिंग स्टॉफ हैं- 45 परसेंट
स्कूलों में ऑडियो विजुअल रिर्सोसेज अवेलबल हैं- 27 परसेंट
स्कूलों में लाइब्रेरी की सुविधा है- 41 परसेंट
स्कूल स्पोर्टस एक्टिविटिज में पार्टिसिपेट करते हैं- 97 परसेंट
गोरखपुर फैक्ट फिगर
टोटल स्कूल - 4639
आर्गनाइज हुआ नेशनल अचीवमेंट सर्वे टेस्ट- 12 नवंबर
स्कूलों में आर्गनाइज हुआ एग्जाम- 228
स्टेट गवर्नमेंट स्कूल - 2561
गवर्नमेंट एडेड स्कूल - 242
सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल - 8
प्राइवेट अन एडेड रिकॉगनाइजेशन स्कूल - 1828