गोरखपुर (ब्यूरो)।50 बिजली घर बंद होने से करीब 4.50 लाख घरों में बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। शहर में तो कमो-बेश इंतजाम दुरुस्त करा दिए गए, लेकिन हड़ताल का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाको में पड़ा। पॉवर कॉरपोरेशन व जिला प्रशासन के वैकल्पिक इंतजाम के सारे दावे भी फेल हो गए। सीएम के गृह जनपद में बड़े पैमाने पर बिजली घरों से सप्लाई प्रभावित होने से अफसरों की सांस अटकी हुई है।

सुबह से ही बिजली गुल

महानगर के रानीडीहा, दिव्यानगर, कुंतीनगर व सहजनवा के गीडा आवासीय, पादरी बाजार उपकेंद्र से जुड़े इलाके में शुक्रवार की सुबह से ही बिजली नहीं है। इससे घरेलू कामों के अलावा पानी का भी संकट खड़ा हो गया। बिजली नहीं होने से पानी की टंकियां खाली हो गई। इनवर्टर भी जवाब देने लगे हैं। जरूरी कामों के लिए पानी खरीदकर लाया जा रहा। ग्रामीण इलाकों में 70 से अधिक फीडर बंद हैं। गोरखनाथ एरिया के मुफ्तीपुर के रहने वाले राजन श्रीवास्तव ने कहा कि रात में पहले बिजली गुल हो गई थी। लगा सप्लाई में कोई दिक्कत आ गई है, अभी आ जाएगी। लेकिन, सुबह जाकर बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। घरों के पानी की टंकी खाली हो गई। दोपहर 12 बजे सप्लाई बहाल होने पर टंकी भरी गई।

हड़ताल शुरू होते ही संकट बढ़ा

गोरखपुर शहर और देहात के बहुत सारे 11 बिजली अभियंताओं की हड़ताल शुरू होते ही संकट खड़ा हो गया है। गोरखपुर समेत आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है। रानीडिहा, दिव्यानगर, कुंतीनगर इलाके में सुबह से ही बिजली नहीं है। जिससे घरेलू कामों के अलावा पानी का भी संकट खड़ा हो गया। बिजली नहीं होने से पानी की टंकियां खाली हो गई। इनवर्टर भी जवाब देने लगे हैं। जरूरी कामों के लिए पानी खरीदकर लाया जा रहा। ग्रामीण इलाकों में 70 से अधिक फीडर बंद रहे।

ट्रांसफॉर्मर जला, जिला अस्पताल की बढ़ी मुसीबत

शुक्रवार सुबह बारिश की वजह से टाउनहॉल बिजली घर के 7.50 एमवीए ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। इससे जिला अस्पताल की भी बिजली सप्लाई ठप हो गई। अस्पताल में जांच कराने के लिए आने वाले मरीज व तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ी। जिला अस्पताल की बिजली भी सुबह ट्रांसफॉर्मर जलने से ठप हो गई। मरीजों को एक्सरे, जांच करवाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही। देवरिया के राजेंद्र सुबह अपने हाथ का एक्सरे करवाने आए थे। लेकिन, बिजली सप्लाई ठप होने से निजी सेंटर पर जाकर एक्सरे करवाना पड़ा। हालांकि जनरेट चलाकर अन्य मरीजों का एक्सरे करवाया गया। उधर प्रशासन के सहयोग से किसी ने बिजली सप्लाई बहाल कराई गई।

इन बिजली घरों की ठप है बिजली सप्लाई

मछली गांव, कैंपियरगंज ग्रामीण, सोनौरा, पीपीगंज, नेतवर, सिंघोरवा, जंगल कौडिय़ा, सरहरी, एफसीआई, कैंपियरगंज तहसील, अमहिया, चौरीचौरा, मुंडेरा, खुटहन, सरदारनगर, जगदीशपुर, नैयापर, भटहट, बड़हलगंज, डेरवा, पादरी बाजार, घघसरा, पाली, खजनी, सहजनवां तहसील, सहजनवां ग्रामीण, अहिरौली, चैनपुर, कल्याणपुर मठिया, बांसगांव ग्रामीण, बांसगांव तहसील, विधनापर, धुरियापार, रानीपुर, कौड़ीराम, हरपुर अनंतपुर, गोला बाजार, गोला तहसील, हरिहरपुर, नौसढ़, सेवई, खजनी तहसील आदि बिजली घरों से जुड़े इलाकों की सप्लाई बाधित रही। सप्लाई को बहाल करने के लिए प्रशासनिक अमला इधर-उधर दौड़ लगाता रहा लेकिन सफलता नहीं मिली।

बिजली कंट्रोल रूम में घनघनाती रही घंटी

मोहद्दीपुर स्थिति चीफ इंजीनियर कार्यालय में बिजली कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर-9415737209 पर गुरुवार से ही कंप्लेन की घंटी घनघनाती रही। यहां 100 से अधिक कंप्लेन आए। सबसे ज्यादा बिजली सप्लाई बाधित होने के थे। इसमें चौरीचौरा, गोरखनाथ, सिक्टौर, इंड्रस्ट्रियल एरिया, जीतपुर, सहजनवां, मानबेला, शाहपुर, वजीराबाद गोरखनाथ, बिछिया, एफसीआई, पादरी बाजार आदि सैकड़ों इलाके से कंप्लेन आएं। इन इलाकों में कहीं रात से तो कहीं सुबह से ही सप्लाई पूरी तरह से बाधित रही।

दूसरे दिन भी नहीं जमा हो सके बिजली बिल

दूसरे दिन शुक्रवार को भी टाउनहाल, बक्शीपुर, रुस्तमपुर, लालडिग्गी, सूरजकुंड, राप्तीनगर आदि बिजली काउंटर बंद रहे। अपना बिल जमा करने के लिए बिजली काउंटर पर पहुंचे कंज्यूमर्स को निराशा हाथ लगी। कंज्यूमर्स का कहना है कि समय से बिजली बिल नहीं जमा करने पर विभाग बकाए में बिजली काट देती है। जब बिजली का बिल जमा करने काउंटर पर पहुंचे तो काउंटर बंद मिला। इसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

खोराबार एरिया में गुरुवार से ही बिजली सप्लाई प्रभावित है। शिकायत की गई, लेकिन अभी तक सप्लाई बहाल कराने के लिए कोई नहीं पहुंचा। जिसकी वजह से परेशानी हो रही है।

एसके सिंह, कंज्यूमर

हड़ताल से न तो बिजली बिल जमा हो रहा है ना ही सप्लाई बहाल हो पाई है। फाल्ट को दुरूस्त करने वाले भी नहीं पहुंचे। जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

रमन साहनी, कंज्यूमर

इलाके में सुबह से ही बिजली सप्लाई ठप है। इनवर्टर भी काम करना बंद कर दिया है। देर रात तक सप्लाई बहाल नहीं होने से परेशानी हो रही है।

सोनू कुमार, कंज्यूमर

रात में पहले बिजली गुल हो गई थी। लगा सप्लाई में कोई दिक्कत आ गई है, अभी आ जाएगी। लेकिन, सुबह बिजली आई।

मृत्युंजय सिंह, कंज्यूमर

अभियंता व तकनीकी कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। हमारे पास मैनपॉवर की कमी है। बिजली सप्लाई बहाल कराने की पूरी कोशिश की जा रही है, जहां भी समस्या है, जल्द ही उसे दूर कर लिया जाएगा।

- आशु कालिया, चीफ इंजीनियर गोरखपुर जोन