गोरखपुर (ब्यूरो)। शनिवार को व्यापारी की तहरीर पर शनिवार को गुलरिहा थाना पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज किया। एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीम व्यवसायी को लेकर दिनभर बदमाशों की तलाश करती रही। स्वर्ण व्यवसायी के साथ एक वर्ष पहले हुई गोलीबारी की घटना को भी पुलिस इस घटना से जोड़ते हुए अब नए सिरे से जांच में जुट गई है।

बदमाशों ने छीन ली थी बाइक

करमहां बुजुर्ग के राजेश की जंगल डुमरी नंबर एक के चंबर चौराहे पर स्थित सिंह कटरा में सूर्यांश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। राजेश ने तहरीर में पुलिस को बताया है कि हर दिन की तरह वह शुक्रवार की शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे थे। वह ईंट भ_े के पास पहुंचे थे कि एक बाइक से आए दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया। बाइक लेकर नीचे गिरने पर बदमाशों ने बाइक की डिक्की से दो लाख के जेवर और पांच हजार रुपये नकदी लूट लिया, उसमें रखी तिजोरी और दुकान की चाबी भी लेते गए। जाते समय बदमाशों ने व्यवसायी से बाइक भी छीन लिया, जो पुलिस की जांच में घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद किया गया।

बदमाशों को पकडऩे की बनी टीमें

देर रात एसएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीडि़त से पूछताछ की। साथ में मौजूद उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया की अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। एसएसपी के निर्देश के क्रम में एसओजी और क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें गठित की गई। शनिवार को दोनों टीमें अलग-अलग समय में व्यवसायी को साथ में लेकर क्षेत्र में बदमाशों की तलाश करती रही। दूसरी तरफ गुलरिहा पुलिस क्षेत्र में लगे सीसी कैमरे की फुटेज को खंगालकर पुलिस ने बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि व्यवसायी द्वारा एक बदमाश की पहचान कर ली गई है।

बदमाशों की तलाश के लिए गुलरिहा पुलिस के साथ एसओजी व क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया गया है। तीनों टीमें बदमाशों की तलाश कर रही है। बीते वर्ष हुई घटना को भी इस घटना से जोड़ते हुए नए सिरे से जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

- मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ