गोरखपुर (ब्यूरो).वीसी ने यह भी बताया कि 24 सितंबर को सेमिनार का उद्घाटन बतौर चीफ गेस्ट समाजसेवी सुनील बी देवधर करेंगे। उद्घाटन सत्र में पूर्व राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ल, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश राजेंद्र सिंह 'मोतीÓ तथा पृथ्वीराज सिंह भी शामिल होंगे। 25 सितंबर को राजस्थान के गर्वनर कलराज मिश्र और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी संगोष्ठी की शोभा को बढ़ाएंगे और संबोधित करेंगे। गोरखपुर के सांसद रवि किशन समेत कई यूनिवर्सिटी के वीसी भी संगोष्ठी में सहभागिता करेंगे। 26 सितंबर को समापन सत्र की अध्यक्षता गर्वनर आनंदीबेन पटेल की ओर से की जाएगी। इस अवसर पर समाजसेवी तेजस्विनी अनंत कुमार तथा इतिहास संकलन समिति के डॉॅ। बालमुकुंद पांडेय भी मौजूद रहेंगे।

विभिन्न यूनिवर्सिटी के वीसी लेंगे हिस्सा

पूर्व वीसी प्रो। एचसीएस राठौर, प्रो। मनोज दीक्षित, प्रो। जीसीआर जायसवाल, पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो। निर्मला मौर्य, महाराजा सुहेलदेव स्टेट यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। प्रदीप शर्मा, प्रो। ईश्वर शरण विश्वकर्मा, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग भी आयोजन में हिस्सा लेंगे। दक्षिण केंद्रीय यूनिवर्सिटी बोधगया के वीसी प्रो। केएन सिंह, अमरकंटक यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। एसपीएम त्रिपाठी तथा छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। विनय पाठक संगोष्ठी में ऑनलाइन शामिल होंगे।

पांच सेक्टर पर आधारित होगा सेमिनार

इंटरनेशनल सेमिनार पांच सेक्टर पर आधारित होगा। हर सेक्टर में पांच से छह सेशन होंगे। पांच सेक्टर में शामिल है छह संकल्प विजन 2047, पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद: मानव विकास के लिए एक वैश्विक विचार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय: राज्य और धर्म, सेक्युलरवाद पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय: तथ्य और भ्रांतियां, राज्य, समाज और आर्थिक लोकतंत्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय

आयोजित होगी छायाचित्र प्रदर्शनी

सेमिनार को यादगार बनाने के नजरिए से पंडित दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित छायाचित्र प्रदर्शनी के साथ-साथ सेमिनार के एब्सट्रैक्ट की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।