- लखनऊ और वाराणसी रूट पर प्रभावित रहेंगी गाडि़यां

GORAKHPUR: रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से डिफरेंट रूट्स पर कंस्ट्रक्शन वर्क किए जा रहे हैं। इससे अलग-अलग रूट्स पर ब्लॉक लिया जाएगा। इससे कई ट्रेंस के रूट डायवर्ट, कैंसिलेशन और री-शेड्यूलिंग की गई है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ-बाराबंकी रेल खंड पर स्थित दिलकुशा केबिन-मल्हौर स्टेशनों के मध्य सब-वे निर्माण के लिए ब्लॉक दिए जाने की वजह से डिफरेंट डेट्स में रूट डायवर्जन और री-शेड्यूलिंग की गई है। इसके साथ ही एनई रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से सात जोड़ी गाडि़यों को निरस्त किया गया है, जबकि कई गाडि़यों को डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट भी करने का फैसला किया गया है।

लखनऊ रूट पर रूट डायवर्जन

- गोरखपुर से 2 व 30 दिसंबर को चलने वाली 15063 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस ऐशबाग व बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव देते हुए बदले रास्ते मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।

- अहमदाबाद से 01 दिसंबर को चलने वाली 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस ऐशबाग व बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव देते हुए बदले रास्ते मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी।

- गोरखपुर से 03 व 10 दिसंबर को चलने वाली 12597 गोरखपुर-सीएसटीएम एक्सप्रेस ऐशबाग व बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव देते हुए बदले रास्ते मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।

- गोरखपुर से 03, 10, 20 व 29 दिसंबर को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस ऐशबाग व बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव देते हुए बदले रास्ते मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।

- उदयपुर से 09 दिसंबर को चलने वाली 19709 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस ऐशबाग व बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव देते हुए बदले रास्ते मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी।

- गोरखपुर से 11 दिसंबर को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ऐशबाग व बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव देते हुए बदले रास्ते मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।

- अहमदाबाद से 19 दिसंबर को चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ऐशबाग व बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव देते हुए बदले रास्ते मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी।

- गोरखपुर से 21 दिसंबर को चलने वाली 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस ऐशबाग व बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव देते हुए बदले रास्ते मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।

- पुणे से 28 दिसंबर को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस ऐशबाग व बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव देते हुए बदले रास्ते मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी।

लखनऊ रूट पर री-शेड्यूलिंग

- गोरखपुर से 03 व 10 दिसंबर को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस को री-शेड्यूल कर गोरखपुर 60 मिनट विलंब से 09.50 बजे चलाई जाएगी।

वाराणसी रूट पर कैंसिलेशन

- 55126/55129 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी पैसेंजर 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

- 55128/55127 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी पैसेंजर 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

- 63229/63230 बक्सर-मंडुवाडीह-बक्सर सिटी पैसेंजर 27 नवम्बर से 04 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

- 55133/55134 बलिया-इलाहाबाद सिटी-बलिया पैसेंजर 3 व 4 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

- 12538/12537 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 3 व 4 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

- 15125/15123 मंडुवाडीह-पटना-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 3 व 4 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

- 75106/75105 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह पैसेंजर 4 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

वाराणसी रूट पर इन ट्रेंस का डायवर्जन

- 26, 27, 29, 30 नवंबर व 1, 3 और 4 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस बदले रास्ते इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।

- 26, 27, 28 नवंबर व 2 और 3 दिसंबर को एलटीटी से प्रस्थान करने वाली 11061 एलटीटी-दरभंगा एक्सप्रेस बदले रास्ते इलाहाबाद-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।

- 28 नवंबर व 2 और 3 दिसंबर को सिकन्दराबाद से प्रस्थान करने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस बदले रास्ते इलाहाबाद-छिवकी-दीन दयाल उपाध्याय जं। के रास्ते चलाई जाएगी।

- 3 व 4 दिसंबर को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आननद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बदले रास्ते औंडि़हार-जौनपुर-जंघई-इलाहाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

- 3 दिसंबर को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आननद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस बदले रास्ते इलाहाबाद-जंघई-जौनपुर-औंडि़हार के रास्ते चलाई जाएगी।

- 3 दिसंबर को पटना से प्रस्थान करने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस बदले रास्ते दीनदयाल उपाध्याय जं.-इलाहाबाद-छिवकी के रास्ते चलाई जाएगी।

- 2 दिसंबर को रांची से प्रस्थान करने वाली 18611 रांची-मंडुवाडीह एक्सप्रेस दीन दयाल उपाध्याय जं। स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

- 3 दिसंबर को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 18612 मंडुवाडीह-रांची एक्सप्रेस दीन दयाल उपाध्याय जं। स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

- 3 दिसंबर को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15103 गोरखपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

- 4 दिसंबर को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी।

- 2 व 3 दिसंबर को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12333 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी एक्सप्रेस दीन दयाल उपाध्याय जं। स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

- 3 व 4 दिसंबर को इलाहाबाद सिटी से प्रस्थान करने वाली 12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस दीन दयाल उपाध्याय जं। स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

- 2 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस वाराणसी सिटी में शार्ट टर्मिनेट होगी।