गोरखपुर (ब्यूरो)।कार्यक्रम के चीफ गेस्ट महायोगी गुरु गोरक्षनाथ आयुष यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। एके सिंह ने 'आयास-2023' का झंडा फहराकर और टीमों के मार्च पास्ट की सलामी लेकर मीट के आरंभ की घोषणा की। मीट के पहले दिन स्टूडेंट्स ने सभी गेम्स में अपना टैलेंट दिखाया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एमएमएमयूटी के ऑफिशिएटिंग वीसी प्रो। पीके सिंह ने की। स्पेशल गेस्ट यूनिवर्सिटी फीमेल क्लब की प्रेसिडेंट सरोज पांडेय रहीं।

खेल से मानवीय गुणों का विकास

चीफ गेस्ट प्रो। एके सिंह ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा सीखते रहना चाहिए। खेल में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता है क्योंकि जीत भी तभी होगी जब आप प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों से बहुत से मानवीय गुणों का विकास होता है जो आपको पाठ्यक्रम में नहीं पढ़ाए जा सकते।

नियमों के पालन की शपथ

उद्घाटन के दौरान छात्र खेल सचिव सुदर्शन सिंह ने मशाल दौड़ पूरी की। इसके साथ ही सभी पार्टिसिपेंट्स की ओर से पूर्व वर्ष की बालिका वर्ग की चैंपियन स्नेहा गुप्ता और छात्र खेल सचिव सुदर्शन सिंह ने नियमों के पालन की शपथ ली। इस अवसर पर प्रो। वीके गिरि, प्रो। बीके पांडेय, प्रो। एससी जायसवाल, प्रो। एएन तिवारी, प्रो। संजय मिश्र, प्रो। जीउत सिंह, प्रो। यूसी जायसवाल सहित सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। स्वागत वक्तव्य प्रो। राकेश कुमार ने दिया जबकि डॉ। राजन मिश्र ने 'आयास 2023' का विवरण प्रस्तुत किया। डॉ। अभिजित मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन और आभार ज्ञापन किया।

ये रहे पहले दिन के विनर्स

गेम विनर

स्केटिंग (मेल ) निशांत जायसवाल, बीटेक सीई, थर्ड ईयर

स्केटिंग (फीमेल) रितिका कुमारी, बीटेक ईई, सेकेंड ईयर

डिस्कस थ्रो (मेल) रोहित गुप्ता, बीटेक एमई, फोर्थ ईयर

डिस्कस थ्रो (फीमेल) रितिका सिंह, बीटेक एमई, थर्ड ईयर

शॉटपुट (फीमेल) वंशिका निगम, बीटेक आईटी, थर्ड ईयर

200 मी। रेस (फीमेल) स्नेहा गुप्ता, बीटेक ईई, थर्ड ईयर

लॉन्ग जंप (फीमेल) स्नेहा गुप्ता, बीटेक ईई, थर्ड ईयर

जेवलिन थ्रो (मेल) अविनाश पांडेय, एमबीए, फस्र्ट ईयर