- युवाओं ने शिद्दत से दिखाई भागीदारी

- बवाल की आशंका में तैनात थी पीएसी

BHATHAT/GORAKHPUR: भटहट ब्लॉक में दूसरे चरण के तहत प्रधान पद और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान हल्की गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ। कई एरियाज से हल्की-फुल्की झड़पों को छोड़ दें तो व्यवस्था शांतिपूर्ण रही। सोमवार रात फुलवरिया में चाकूबाजी के दौरान एक युवक के घायल होने के बाद मामला गरम हो गया। सतर्क प्रशासन ने पहले से ही बूथों पर पीएसी तैनात कर दी थी।

आखिरी तक करी मिन्नतें

भटहट ब्लॉक के गुलरिहा बाजार और फुलवरिया में वोटरों को रिझाने की कोशिश आखिर तक हुई। मतदाताओं के पास जा-जाकर प्रत्याशी चुनाव चिन्ह बता रहे थे। शिकायत मिली तो सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस ने उन्हें बूथ से बाहर खदेड़ा। बूथ के बाहर वोटर्स को लाने के लिए लग्जरी गाडि़यां खड़ी थीं जिन्हें विरोध के बाद हटाया गया।

सगी बहनों का पहला वोट

भटहट ब्लॉक के मांगलान सिरसिया भरवलिया बूथ पर दो सगी बहनें पहली बार वोट डालने पहुंची। रिषा चौधरी और अनुष्का चौधरी बेहद खुश थीं। वो सुबह से ही वोट डालने की तैयारी कर रही थी। सुबह 11 बजे उन्होंने एक्साइटमेंट के बीच पहली बार वोट डाला।