गोरखपुर (ब्यूरो)।आलम यह रहा कि सुबह और शाम के समय गोरखपुराइट्स घरों में दुबके रहे। दिन में भी जरूरी काम के समय लोग घरों से निकले और स्वयं को गर्म कपड़ों से ढके रहे। दिन में भी सड़कों पर लोग अलाव तापते दिखे। वेदर एक्सपर्ट जेपी गुप्ता के अनुसार कड़ाके की ठंड का सिलसिला अगले एक सप्ताह तक जारी रहने का अनुमान है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस के बीच भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।

विजिबिलिटी कम होने से वाहनों रफ्तार थमी

सुबह कोहरे से विजिबिलिटी काफी कम हो गई। ऐसे में लोगों ने गाडिय़ों की हेडलाइट के सहारे अपनी यात्रा पूरी की। कोहरे से बस और ट्रेनें भी देरी से आईं और यहां से गईं। कई उड़ानें खराब मौसम की वजह से पहले ही कैंसिल हो चुकी हैं। मंगलवार को मैक्सिसम टेम्प्रेचर 13.6 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को अधिकतम 14 और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस था। तापमान के गिरने से कंपकंपाती ठंड लोगों को सता रही है।

कोहरा छंटते ही तेजी से गिरेगा टेंप्रेचर

वेदर एक्सपर्ट जेपी गुप्ता ने बताया, पछुवा हवाओं के चलते सतह का कोहरा ऊपरी वायुमंडल में चला जा रहा है, जिसके चलते धूप जमीन तक नहीं पहुंच रही। पछुआ हवाएं तापमान को गिरा रही हैं। हवा में नमी होने के चलते ठंडक का अहसास तो हो रहा है, लेकिन टेंप्रेचर में अधिक गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। कोहरा छंटते ही बफीर्ली हवाओं के बढऩे से टेंप्रेचर भी गिरेगा।

अलाव ही सहारा पर इंतजाम नाकाफी

नगर निगम के दावों के बीच शहर में अलाव के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। यही नहीं जहां अलाव जल भी रहे हैं। ठंड अधिक होने के कारण वहां लकडिय़ां कम पड़ जा रही हैं। कई जगह अलाव न होने से लोग खुद ही लकड़ी का इंतजाम कर रहे हैं। नगर निगम का कहना है कि 90 से अधिक जगहों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं।

सर्दी से अभी निजात नहीं

वेदर एक्सपर्ट डॉ। जेपी गुप्ता के अनुसार अभी आने वाले दिनों में ठंड और पड़ेगी। अभी आसमान में कोहरा छाया हुआ है। इसकी वजह से हवा में नमी होने के चलते ठंड का एहसास तो हो रहा है, लेकिन टेंप्रेचर में कोई अधिक गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। कोहरा छटते ही बफीर्ली हवाओं के साथ ही टेंप्रेचर भी गिरेगा।

एक नजर में मिनिमम टेम्प्रेचर

बस्ती ----- 7

देवरिया ---- 7

महराजगंज -- 8

संतकबीर नगर - 8

कुशीनगर -- 8

सिद्धार्थ नगर - 8

गोरखपुर --- 10.6

(नोट: मिनिमम टेम्प्रेचर डिग्री सेल्सियस में है.)

7 जनवरी तक बंद हैं स्कूल

डीएम कृष्णा करुणेश ने अत्यधिक ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिले के कक्षा एक से बारह तक के सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों 7 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। डीएम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बीएसए व डीआईओएस जिले के सभी स्कूलों मेें निगरानी रखेंगे।

क्या होता है सीवियर कोल्ड डे

अधिक सर्दी वाले दिन को दो कैटेगरी में बांटा गया है, कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे। वेदर डिपार्टमेंट का कहना है, सर्दी में तापमान के मुताबिक ही यह तय किया जाता है कि कोल्ड डे है या सीवियर कोल्ड डे। जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम होता है और अधिकतम तापमान में सामान्य के मुकाबले 4.5 डिग्री की कमी आ जाती है, तो इसे कोल्ड-डे कहते हैं। वहीं, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम या आसपास रहता है लेकिन अधकितम तापमान में सामान्य के मुकाबले 6.4 डिग्री की कमी आ जाती है तो इसे सीवियर कोल्ड डे कहते हैं। मंगलवार को मिनिमम और मैक्सिसम टेम्प्रेचर में महज 3 डिग्री का फर्क रहा।