- कानपुर मंडल के लिए भेजी गई डोज, सेकेंड डोज में होगी इस्तेमाल

KANPUR: मुंबई- कानपुर फ्लाइट से टयूजडे को फिर से कोविशील्ड वैक्सीन के 37 हजार डोज भेजे गए। दोपहर को आई फ्लाइट से यह डोज निकाल कर पुलिस सुरक्षा में रामादेवी स्थित मंडलीय कोल्ड चेन में रखवाए गए हैं। वैक्सीन के 12-12 हजार डोज के 3 और एक हजार डोज का एक बॉक्स आया। शासन से अभी जिला स्तर पर वैक्सीन का अलाटमेंट नहीं हुआ है। एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्रा ने जानकारी दी कि इस वैक्सीन का प्रयोग हेल्थ वर्कर्स को सेकेंड डोज लगाने में किया जाएगा.मालूम हो कि कानपुर मंडल में अभी तक कोरोना संक्रमण से बचाने वाली वैक्सीन के कुल 2,21,260 डोज आ चुके हैं। इसमें 37860 डोज कोवैक्सीन के भी शामिल हैं। जबकि कोविशील्ड वैक्सीन के 27,990 डोज रक्षा मंत्रालय से ऑ‌र्म्ड फोर्सेस के लिए भेजे गए हैं। जिसे कोल्ड चेन में रखवाया गया है।