कानपुर (ब्यूरो)। आपके खाते में मेहनत से मिली इनकम को टैक्स लगने के पहले ही किसी न किसी चाल से उड़ा देने वाले साइबर अपराधियों की चालों से सावधान करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने आयकर भवन में अधिकारियों को वर्कशॉप लगाकर अवेयर किया। सिर्फ साइबर सेल की टीम ने समझाया ही नहीं बल्कि आयकर अधिकारियों ने वर्कशॉप में अपने मन में उठ रही जिज्ञासा को भी शांत किया। साइबर सेल की टीम ने आयकर भवन अधिकारियों को सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा करना, टू स्टेप वेरिफिकेशन के फायदे, अनजान लिंक, लॉटरी, ऑनलाइन मिलने वाली सेवाएं ई-कॉमर्स ऐप आदि तरह-तरह के उन माध्यमों के बारे में बताया। जिनको साइबर अपराधी अपना हथियार बनाकर लोगों से लाखों की ठगी कुछ ही सेकंड में कर लेते हैं।

इन बातों को गंभीरता से जानिए

-सोशल मीडिया एकाउंट्स को हैक होने से कैसे बचाए ?

सभी सोशल मीडिया एकाउंट जैसे वाट्सअप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि में टू स्टेप वेरीफिकेशन लगाना बहुत जरुरी है। यदि आपका पासवर्ड व ओटीपी किसी को मिल भी जाता है तो भी कोई आपका एकाउंट लॉग-इन नही कर पाएगा।

- फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर पैसों की मांग करने की घटना से कैसे बचा जाए?

हमें अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखना चाहिए, जिससे कोई भी अन्जान व्यक्ति हमारी फोटो व अन्य जानकारी का प्रयोग कर फर्जी आई डी न बना सके। किसी भी अन्जान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर मित्रता करने से बचे।

- साइबर अपराध अगर हो जाए तो घटना की शिकायत कहाँ करें?

यदि किसी के साथ साइबर अपराध हो जाता है तो तत्काल 1930 डायल करें । ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर अपनी शिकायत दर्ज करें। इसके अलावा अपने नजदीकी साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज करें । जितनी जल्दी शिकायत दर्ज होगी पैसे बचने के सम्भावना उतनी ही अधिक होगी।

- 1930 पर कॉल करने के क्या क्या फायदें है?

इस नम्बर पर कॉल करके आप अपने साथ हुए किसी भी प्रकार के साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जैसे ही आप अपनी पूरी घटना को साझा करते हैं तो उसी समय आपकी कम्पलेंट रजिस्टर होकर कार्यवाही शुरु हो जाती है और पैसों की बचने की सम्भावना अधिक हो जाती है।

साइबर अपराध से बचने के लिए साइबर सेल कमिश्नरेट कानपुर नगर के ट्वीटर हैंडल व इन्स्टाग्राम हैंडल ञ्चस्रष्श्चष्ह्म्द्बद्वद्गद्मड्डठ्ठश्चह्वह्म् को फॉलो करें।