- कैंट बोर्ड की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का भी करना पड़ा सामना

KANPUR। कैंट बोर्ड क्षेत्र के अंतर्गत जयपुरिया में सेना की जमीन में वर्षो से काबिज अवैध कब्जों को मंडे को कैंट बोर्ड की टीम ने खाली कराया। सेना की जमीन पर अवैध रूप से 40 से 45 कच्चे व पक्के मकान बन गए थे। जिनको संडे को कैंट बोर्ड की टीम ने ध्वस्त कर एंक्रोचमेंट खाली कराया। जमीन खाली कराने के दौरान बोर्ड की टीम को स्थानीय लोगों को विरोध भी फेस करना पड़ा लेकिन मामला सेना से जुड़ा होने से कोई बवाल करने की हिमाकत नही कर सका।

2.75 एकड़ जमीन खाली कराई

कैंट बोर्ड के पीआरओ अमित यादव ने बताया कि कैंट की लगभग 2.75 एकड़ जमीन में सालों से सिविलियंस ने कब्जा कर रखा था। जिसको खाली करने के लिए कई बार बोर्ड की तरफ से नाटिस दी गई, लेकिन कब्जेदारों ने कब्जा नहीं हटाया। संडे को अधिकारियों के आदेशों पर कैंट बोर्ड की एंक्रोचमेंट हटाने वाले दस्ते ने अभियान चला कर अवैध कब्जा हटाकर 2.75 एकड़ जमीन खाली कराई।