इस क्लब के लिए बीते छह वर्ष से खेल रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बेकहम का कहना है कि दिसम्बर में होने वाला लीग का खिताबी मुकाबला, लॉस एंजिल्स गैलेक्सी के लिए उनका आखिरी मैच होगा।

उनका कहना है कि वे किसी और क्लब के लिए खेलते हुए फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर अपना करियर जारी रखना चाहेंगे। क्लब के प्रवक्ता जस्टिन पीयर्सन ने बेकम के इरादे की पुष्टि की है।

'आखिरी चुनौती'

मेनचेस्टर यूनाइटेड और रियाल मेड्रिड के लिए खेल चुके बेकहम फुटबॉल की दुनिया के जाने-पहचाने चेहरों में से एक हैं। बेकहम ने एक बयान में कहा, ''लॉस एंजिल्स गैलेक्सी के लिए खेलते हुए मैंने बड़ा ही उम्दा वक्त बिताया है। लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में अपने करियर के समापन से पहले मैं एक आखिरी चुनौती का अनुभव करना चाहता हूं.''

बेकहम का कहना है कि वे इसे लीग से अपने संबंध खत्म होने की तरह नहीं देखते। 37 वर्षीय बेकहम ने अपने अगले कदम के बारे में फिलहाल कोई संकेत नहीं दिया है। वे साल 2007 में गेलैक्सी क्लब से जुड़े थे।

इंग्लैंड के लिए तीन विश्वकप खेल चुके बेकहम को लंदन ओलंपिक के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन उन्हें ओलंपिक समारोहों में शामिल होने का मौका मिला था।

International News inextlive from World News Desk