कानपुर(ब्यूरो)। संडे व गांधी जयंती की दो दिनों की छुट्टी के बाद दोबारा अपनी रफ्तार में आए कानपुराइट्स को ट्यूजडे को सिटी के हर चौराहे पर जाम का सामना करना पड़ा। सिटी में सबसे अधिक जाम कानपुराइट्स को जीटी रोड में फेस करना पड़ा। गोल चौराहा में चल रहे मेंटीनेंस वर्क की वजह से कोका कोला चौराहे पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। जिसकी वजह से गुमटी स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के समने यू टर्न व दक्षिणेश्वर मंदिर के सामने यूटर्न में पूरा दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। यह समस्या ट्यूजडे की ही नहीं बल्कि कानपुराइट्स को बीते एक सप्ताह से डेली फेस करनी पड़ रही है।

पुल व लिंक रोड पर रेंगता रहा ट्रैफिक

सुबह आफिस टाइम के दौरान गोल चौराहा पुल व हैलट की तरफ से गोल चौराहा आने वाली लिंक रोग में भीषण जाम की स्थित दोपहर 1 बजे तक बनी रही। हालात यह थे कि 500 मीटर का सफर तय करने में राहगीरों को आधा-आधा घंटे लग गया। गौरतलब है कि गोल चौराहा पुल में ज्वाइंटर रिप्लेसमेंट का वर्क चल रहा है। जिसकी वजह से हैलट की तरफ से जेके मंदिर की ओर आने वाली लेन को बंद कर रखा है। इस ट्रैफिक को पुल के लिंक रोग या फिर मोतीझील-कोकाकोला चौराहा होकर डायवर्ट कर दिया गया है। जिसकी वजह से कोकाकोला चौराहे पर व्हीकल का लोड बढ़ गया है। इसके ऊपर से चौराहे पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। जिसकी वजह से कानपुराइट्स की परेशानी और बढ़ गई हैं।


डेढ किमी में यू टर्न

आपको बता दें कि गुमटी रेलवे क्रासिंग चौराहे पर लगभग एक साल पहले की डायवर्जन कर दिया गया था। लिहाजा 80 फिट रोड से गुमटी मार्केट जाने वाला ट्रैफिक चौराहे से 100 मीटर आगे यू टर्न कर जा सकता है। एक सप्ताह पहले कोका कोला चौराहे पर भी डायवर्जन लागू कर दिया गया है। जिससे वीर जवान ज्योति चौराहे से नजीराबाद की तरफ आने वाला ट्रैफिक चौराहे से 100 मीटर आगे सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने से यू टर्न लेकर अपने गंतव्य को जा सकता है। लगभग डेढ़ किमी के अंतराल में जीटी रोड में सिर्फ एक यू टर्न है। जिसकी वजह से जीटी रोड में यह नए जाम के स्पॉट बन गए हैं।


इन स्थानों पर लगा रहा जाम
- नरेन्द्र मोहन सेतु
- हैलट के सामने
- दक्षिणेश्वर मंदिर यू टर्न
- सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने यू टर्न
- गुमटी चौराहे के आगे यू टर्न
- टाटमिल चौराह की चारो रोड़ पर
- घंटाघर चौराहा
- रामादेवी चौराहा
- बड़ा चौराहा
- परेड मार्केट रोड
- फूलबाग फल मंडी, राकेट तिराहा