If You like info management, then its for you

-इनफॉर्मेशन रिसोर्स स्पेशलिस्ट, रिसर्चर, मेटा-डेटा स्पेशलिस्ट और डॉक्यूमेंट स्पेशलिस्ट जैसे काम पसंद हैं तो हम आपको बता रहे हैं सिटी में अवेलेबिल लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन सांइस से रिलेटेड वोकेशनल, प्रोफेशनल और डिग्री कोर्सेज के बारे में

KANPUR : अगर आपमें इनफॉर्मेशन को नेवीगेट और मैनेज करने की खूबी है तो लाइब्रेरी एण्ड इन्फॉर्मेशन साइंस की फील्ड आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। अभी तक ये कोर्स सिर्फ कॉलेज लाइब्रेरीज तक ही सीमित समझा जाता रहा है। लेकिन हाल ही के प्लेसमेंट रिकॉ‌र्ड्स पर नजर डालें तो ये कोर्स करने के बाद कई और तरह के जॉब ऑप्शंस भी आपको मिल जाएंगे। इनमें इनफॉर्मेशन रिसोर्स स्पेशलिस्ट, रिसर्चर, मेटा-डेटा स्पेशलिस्ट और डॉक्यूमेंट स्पेशलिस्ट जैसे काम शामिल हैं। आपको बता दें कि अपने ही तरीके का ये कोर्स सफीशिएंट जॉब ऑप्शंस के चलते यूथ के बीच इन डिमांड हैं। छुट्टियों में दो से तीन महीने के वोकेशनल सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्सेज के अलावा प्रोफेशनल करियर कोर्सेज भी हैं। इसमें आप गे्रजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन, दोनों ही कर सकते हैं। डॉक्टरेट का भी ऑप्शन है। यानि बी.लिब के बाद एम.लिब, और उसके बाद इसमें पीएचडी भी कर सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से यूनिवर्सिटी या कॉलेज लेवल पर फैकल्टी बन सकते हैं।

------

बी.लिब व एम.लिब कोर्स से जॉब की ऑलमोस्ट गारंटी मिलती है। इससे कॉलेज लेवल पर आसानी से जॉब मिल जाती है। गवर्नमेंट सेक्टर में पे स्केल फ्भ् हजार रुपए से स्टार्ट होता है। प्राइवेट इंस्टीट्यूट में भी क्भ् से ख्0 हजार रुपए की जॉब मिलती है। इन कोर्सेज को करने वाले स्टूडेंट्स को जॉब की प्रॉब्लम से रूबरू नहीं होना पड़ता है। कोर्स करने वाले यूथ का करियर ब्राइट होता है।

-डॉ। मृदुला भदौरिया, कोऑर्डिनेटर, लाइब्रेरी साइंस डिपार्टमेंट, सीएसजेएमयू

जॉब की गारंटी होने की वजह से इस कोर्स में एडमिशन लिया है। इनीशियल स्टेज में थोड़ा सा स्ट्रगल करना पड़ता है।

-राकेश निगम, स्टूडेंट

बुक्स को पढ़ने व संभाल कर रखने का शौक बचपन से ही था। यही शौक अब जॉब की गारंटी बनने जा रहा है।

-विनय कपूर, स्टूडेंट

लाइब्रेरी साइंस की फील्ड में जॉब की अपार संभावनाएं हैं। आज के टाइम में ऐसे कोर्स का महत्व बढ़ गया है।

-विशाल सिन्हा, स्टूडेंट

बदलते टाइम में ऐसी एजुकेशन होनी चाहिए जिससे कि जॉब मिल सके। इस कोर्स में जॉब की गारंटी सौ फीसदी है।

-राजेश सिंह

-------------

कोर्सेज कहां-कहां

छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी

बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फॉर्मेशन साइंस (बी.लिब आईएस क् इयर) यूनिवर्सिटी कैंपस

क्वालिफिकेशन- ग्रेजुएशन विद ब्भ् परसेंट मा‌र्क्स, कोई भी स्ट्रीम

सीट्स- क्भ्0

एडमिशन प्रॉसेस- एंट्रेंस एग्जाम यूनिवर्सिटी का क्वालीफाई करना पड़ेगा।

फीस स्ट्रक्चर- ट्यूशन फी ख्9, भ्00 रुपए पर एनम

जॉब- स्टार्टिग भ् से क्0 हजार रुपए पर मंथ

मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस

क् इयर कोर्स

सीट्स-म्0

फीस-फ्9 हजार भ्00 रुपए पर एनम

मान्यता- सीएसजेएमयू खुद ही इस कोर्स को संचालित कर रही है।

----------------

डीजी कॉलेज, सिविल लाइंस

बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फार्मेशन साइंस (क् इयर)

क्वालीफिकेशन- ग्रेजुएशन विद ब्भ् परसेंट मा‌र्क्स

सीट्स- ब्0

एडमिशन प्रॉसेस- यूनीवर्सिटी के एंट्रेंस टेस्ट के एकॉर्डिग

फीस स्ट्रक्चर- फीस ख्0 हजार रुपए पर एनम

जॉब- भ् से क्भ् हजार रुपए पर मंथ

मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस

क् इयर कोर्स

सीट्स-ख्0

मान्यता- सीएसजेएमयू से मान्य है।

----------------

डीबीएस कॉलेज, गोविन्द नगर

बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फॉर्मेशन साइंस (क् इयर)

क्वालीफिकेशन- ग्रेजुएशन विद ब्भ् परसेंट मा‌र्क्स

सीट्स- 80

एडमिशन प्रॉसेस- यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराती है

फीस स्ट्रक्चर- ख्भ् हजार रुपए पर एनम

जॉब- भ् से क्भ् हजार रुपए पर मंथ

मान्यता- क्योंकि इस कोर्स को सीएसजेएमयू से मान्यता मिली हुई है, इसलिए इसको करने के बाद आपको डिग्री की वैधता के बारे में बिलकुल भी नहीं सोचना है। यहां से कोर्स करने के बाद आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हें।

सीएसजेएमयू कैंपस से ही

मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फॉर्मेशन साइंस ( एम.लिब.आई.एस क् इयर), यूनिवर्सिटी कैंपस

क्वालीफिकेशन- बेचलर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फार्मेशन साइंस विद भ्0 परसेंट मा‌र्क्स

सीट्स- म्0

एडमिशन प्रॉसेस- एंट्रेंस टेस्ट यूनिवर्सिटी कंडक्ट कराती है।

फीस स्ट्रक्चर- फ्भ् हजार रुपए पर एनम ट्यूशन फी

जॉब- भ् से फ्0 हजार रुपए पर मंथ

मान्यता- सीएसजेएमयू खुद कोर्स चला रही है।

नोट- सीट्स खाली होने पर डायरेक्ट एडमिशन जुलाई में लिया जा सकता है।

-------------

ओपेन यूनिवर्सिटी सेंटर्स

डॉ। राजर्षि टंडन ओपेन यूनीवर्सिटी के सिटी में फ् सेंटर्स भी लाइब्रेरी और इनफॉरमेशन साइंस से संबंधित कोर्स रन कर रहे हैं। यहां पर बीलिब व एमलिब (क् इयर) कोर्सेस चल रहे हैं। तीन सेंटर्स हैं, वीएसएसडी कॉलेज सेंटर, जुहारी देवी पीजी कॉलेज और क्राइस्ट चर्च कॉलेज।

क्वालीफिकेशन- ग्रेजुएशन

फीस स्ट्रक्चर- म् से 8 हजार रुपए पर एनम

एडमिशन प्रॉसेस- स्टूडेंट्स किसी भी टाइम सेंटर्स पर आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

जॉब- भ् हजार रुपए पर मंथ

मान्यता: डॉ.राजर्षि टंडन यूनीवर्सिटी से मान्यता मिली है। ये यूनिवर्सिटी स्टेट लेवेल की एक पुरानी और एस्टैब्लिश्ड यूनिवर्सिटी है। यानि यहां से कोर्स करने के बाद आपकी डिग्री को प्रापर रिकोग्नीशन मिलेगी।

----------

डिस्ट्रिक लाइब्रेरी, लाल इमली चौराहा

सार्टिफिकेट कोर्स- पुस्तकालय विज्ञान प्रमाण पत्र

एजुकेशन- इंटर

सीट्स- ब्0

फीस स्ट्रक्चर- तीन हजार रुपए

जॉब- कोर्स पूरा होने के बाद ख् हजार रुपए की जॉब

एडमिशन प्रॉसेस- मई में फॉर्म भरे जाते हैं। इसके बाद इंटरव्यू बेसिस पर सेलेक्शन किया जाता है।