मैनेज करने की खूबी

अगर आपके अंदर इनफॉर्मेशन को नेवीगेट और मैनेज करने की खूबी है तो लाइब्रेरी एण्ड इन्फॉर्मेशन साइंस की फील्ड आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। अभी तक ये कोर्स सिर्फ कॉलेज लाइब्रेरीज तक ही सीमित समझा जाता रहा है. लेकिन हाल ही के प्लेसमेंट रिकॉड्र्स पर नजर डालें तो ये कोर्स करने के बाद कई और तरह के जॉब ऑप्शंस भी आपको मिल जाएंगे। इनमें इनफॉर्मेशन रिसोर्स स्पेशलिस्ट, रिसर्चर, मेटा-डेटा स्पेशलिस्ट और डॉक्यूमेंट स्पेशलिस्ट मुख्य हैं। आपको बता दें कि अपने ही तरीके का ये कोर्स सफीशिएंट जॉब ऑप्शंस के चलते यूथ के बीच आजकल हॉट इन डिमांड है। इसमें आप गे्रजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन, दोनों ही कर सकते हैं। डाक्टरेट का भी ऑप्शन है। यानि बीलिब के बाद एमलिब, और उसके बाद इसमें पीएचडी भी कर सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से यूनिवर्सिटी या कॉलेज लेवल पर फैकल्टी बन सकते हैैं।

यहां अवेलेवल हैं ये कोर्स


1: छत्रपति शाहूजी महराज यूनिवर्सिटी
बेचलर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फॉर्मेशन साइंस( बीलिबआईएस 1 इयर) यूनिवर्सिटी कैंपस
क्वालीफिकेशन- ग्र्रेजुएशन विद 45 परसेंट माक्र्स, एनी स्ट्रीम
सीट्स- 150
एडमिशन प्रॉसेस- एंट्रेंस एग्जाम यूनिवर्सिटी का क्वालीफाइ करना पड़ेगा। 25 मार्च से टेस्ट फार्म मिलेंगे
 फीस स्ट्रक्चर- ट्यूशन फी 25 हजार रुपए पर एनम
जॉब- 5 से 10 हजार रुपए पर एनम

मान्यता- सीएसजेएमयू खुद ही इस कोर्स को संचालित कर रही है।


2: डीजी कॉलेज सिविल लाइंस
बेचलर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फार्मेशन साइंस( 1 इयर)
क्वालीफिकेशन- ग्र्रेजुएशन विद 45 परसेंट माक्र्स
सीट्स- 60
एडमिशन प्रॉसेस- यूनीवर्सिटी के एंट्रेंस टेस्ट के एकॉर्डिंग
फीस स्ट्रक्चर- फीस 20 हजार रुपए पर एनम
जॉब- 5 से 15 हजार रुपए पर मंथ
मान्यता- सीएसजेएमयू से मान्य है।

3: डीबीएस कॉलेज गोविन्द नगर
बेचलर ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इन्फॉर्मेशन साइंस (1 इयर)
क्वालीफिकेशन- ग्र्रेजुएशन विद 45 परसेंट माक्र्स
सीट्स- 80
एडमिशन प्रॉसेस- यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराती है
फीस स्ट्रक्चर- 20 हजार रुपए पर एनम
जॉब- 5 से 15 हजार रुपए पर मंथ
मान्यता- सीएसजेएमयू से मान्यता मिली है।