कानपुर (ब्यूरो)। नॉमिनेशन के दूसरे दिन भी कानपुर सीट पर खाता नहीं खुला। इलेक्शन लडऩे की तैयारी में जुटे दावेदारों ने नॉमिनेशन फार्म तो खरीदे लेकिन किसी ने नामांकन नहीं दाखिल नहीं किया। दो दिन बीतने के कानपुर पार्लियामेंट सीट में नामिनेशन का खाता नहीं खुला है। हालांकि अकबरपुर पार्लियामेंट सीट पर पहले ही दिन बीजेपी कैंडिडेट देवेंद्र सिंह भोले ने नॉमिनेशन के दो सेट दाखिल कर खाता खोल दिया था। अब कानपुर सीट से

13 और दावेदारों ने लिए फार्म
थर्सडे को नॉमिनेशन प्रॉसेज शुरू हुआ था। 25 अप्रैल तक नामांकन कराया जा सकता है। कानपुर पार्लियामेंट सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे 16 दावेदारों ने थर्सडे को नामिनेशन फार्म के 27 सेट लिए थे। वहीं फ्राईडे को 11 और दावेदार ने एक-एक नॉमिनेशन फार्म लिए। इस तरह कानपुर सीट पर अब तक 27 दावेदार नॉमिनेशन फार्म ले चुके है।

इसी तरह फ्राईडे को अकबरपुर पार्लियामेंट से चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटे 2 और कैंडीडेट ने नॉमिनेशन फॉर्म के 2-2 सेट लिए। इनमें थर्सडे को नॉमिनेशन कराने वाले एक बीजेपी कैंडीडेट भी शामिल हैं। इससे पहले थर्सडे को इसी सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटे 10 दावेदारों ने एक-एक नॉमिनेशन फार्म लिया था।