कानपुर (ब्यूरो)। रोडवेज ने कानपुर से अयोध्या के लिए 100 बसें रिजर्व कर दी हैं। जिससे अयोध्या जाने वाले पैसेंजर्स को किसी प्रकार की समस्या फेस न करनी पड़ी। अयोध्या के लिए पैसेंजर्स की संख्या बढऩे पर जरूरत के मुताबिक बसों को रूट में भेजा जाएगा। रूट में जाने वाली बसों के ड्राइवर व कंडक्टर के लिए वर्दी पहनना भी अनिवार्य कर दिया है।

सीट के मुताबिक ही बैठाएं पैसेंजर
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा है। इसके बाद अयोध्या जाने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ेगी। इसके मद्देनजर शासन ने परिवहन निगम की बसें रिजर्व करने के लिए कहा है। आरएम अनिल कुमार ने बताया कि अयोध्या जाने वाली बसों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। तय किराया से ज्यादा लेने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवर व कंडक्टर से कहा गया है कि क्षमता के मुताबिक ही पैसेंजर्स को बैठाए। जिससे जर्नी के दौरान कोई समस्या न हो। पैसेंजर्स की हर संभव मदद की जाए।

कल अयोध्या जाएंगी 40 एसी बसें
सिटी से 40 ई-बसें 16 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होंगी। पहले इन बसों को 17 जनवरी के लिए जाना था। चूंकि एक बार चार्ज होने के बाद ये बसें अयोध्या तक नहीं पहुंच पाएंगी। इसलिए लखनऊ में बारी-बारी से बसों की चार्जिंग की जाएगी। इसके बाद आगे बढ़ेंगी।