कानपु(ब्यूरो)। अगर आपको कंप्यूटर या मोबाइल से रिलेटेड किसी भी तरह की शॉपिंग करनी है तो कानपुराइट्स के जुबां पर सबसे पहले सोमदत्त प्लाजा का ही नाम आता है। यह मार्केट 1987 में बनी थी। इस मार्केट के साथ में ही सिटी की शान लैैंडमार्क होटल को भी बनवाया गया था। अभी भी प्लाजा के फोर्थ फ्लोर पर होटल संचालित होता है। बाकी होटल बगल वाली बिल्ंडिंग में है। इस मार्केट को कंप्यूटर और मोबाइल के किंग्स की मार्केट कहा जाता है। लोगों का कहना है कि इस मार्केट में इन दोनों प्रोडक्ट्स की वह सब वैरायटी मिल जाती है जो कस्टमर को चाहिए होती है। अगर आप भी इन प्रोडक्ट्स को खरीदने की सोच रहे हैैं तो सोमदत्त प्लाजा में विजिट जरूर करिए।

रोजाना 25 लाख का है टर्नओवर

इस मार्केट के रोजाना के टर्नओवर की बात करें तो मिनिमम 25 लाख रुपये का है। हाल के दिनों में मार्केट के फ्रंट साइड में मेट्रो के कंस्ट्रक्शन का काम होने के चलते टर्नओवर में गिरावट आई हैैं। फिर भी यहां पर रोजाना 2500 से ज्यादा लोगों का आना जाना है। इसके अलावा त्योहार के सीजन में यहां की दुकानों में पैर रखने की भी जगह नहीं होती है।

इन कंपनीज के हैैं स्टोर

इस मार्केट के कंप्यूटर और मोबाइल की किंग मार्केट ऐसे ही नहीं कहा जाता है। यहां पर दोनों प्रोडक्ट्स की नामी गिरामी कंपनीज के स्टोर अवलेबल हैैं। मोबाइल की बात करें तो सैमसंग, वन प्लस और एमआई आदि कंपनीज के स्टोर यहां पर हैैं। इसके अलावा लैपटॉप, कंप्यूटर की बात करें तो लेनोवो, डेल और एचपी समेत कई कंपनीज ने अपने स्टोर्स यहां खोल रखें है। इसी तरह कई ऐसे शोरूम, शॉप्स भी हैं, जहां कई कम्पनीज के कम्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल मिल जाते हैं। माना जाता है कि इन प्रोडक्ट्स के न्यू मॉडल लांचिंग के बाद सबसे पहले यहीं पर आते हैैं।

एसेसरीज और रिपेयरिंग दोनों

यहां पर मोबाइल और कंप्यूटर की सेलिंग के अलावा दोनों की रिपेयरिंग और एसेसरीज का भी काम होता है। अगर आपके मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी तरह की कोई प्राब्लम है तब भी आप यहां पर आ सकते हैैं।

500 शॉप व शोरूम

प्लाजा की टोटल 500 दुकानों में 350 दुकानें तो केवल कंप्यूटर और मोबाइल सेलिंग की है। इसके अलावा 100 दुकानों में रिपेयरिंग का काम किया जाता है। बची 50 दुकानों में कपड़े, फुटवियर, फोटो स्टूडियो और कई आउटलेट्स हैैं।