टीम इण्डिया के हाल वहां इंग्लैंड में बुरे हैं तो इण्डियन टीम के फॉरमर कैप्टन सौरव गांगुली के हालात भी कुछ अच्छे नहीं हैं। उनकी इकलौती और लाडली बिटिया साना बीमार पड़ गयी है।

पिछले दिनों नाइन इयर ओल्ड साना को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। दरसल साना को फीवर हो गया था। उनका ब्लड सेम्पल जब टेस्ट किया गया तो उससे डेंगू डिटेक्ट हुआ। पता चलते ही उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टर्स ने उन्हें  एडमिट कर लिया।

हांलाकि बाद में उनकी डाक्टर बंधोपाध्याय ने जांच की और कहा कि अब चिंता की कोई बात नहीं है। साना की कंडीशन स्टेबिल है और वह रिकवर कर रही हैं.Sourav, Sana

दूसरी तरफ सौरव गांगुली के बहेला में सिचुएटेड  रेजिडेंस और साना के मिडलटन रो एरिया में बने स्कूल में वाटर सेंपल टेस्ट करने के बाद दोनों एरिया में डेंगू वायरस पाए गए। यह दोनों ही जगह कोलकाता के पॉश एरियाज में काउंट होती हैं। लोगो का कहना जब ऐसे एरियाज में डेंगू कंट्रोल नहीं किया जा सकता है तो भीड़-भाड़ वाले आम लोगों के रेजिडेंशल और वर्किंग एरिया में सेफ रहने के बारे में सोचना मुश्किल है।

उनका ऐसा सोचना गलत भी नहीं है जब हाइजीन के बारे अलर्ट रहने वाली गांगुली फेमिली की डॉटर साना को डेंगू मास्किटो ने अटैक कर दिया तो कामन मैन का तो कहना ही क्या। एनी वे हम तो विश करेंगे कि सबसे सक्सेसफुल कैप्टन की डाटर भी अपनी डिसीज से फाइट करने में सक्से्ज हासिल करे और ठीक होकर घर पहुंच जाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk