कानपुर(ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन -9 (आईआईटी) देने के लिए संडे को स्टूडेंट्स में गजब का उत्साह देखने को मिला। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड मॉस कमन्यूकेशन में आयोजित इस टेस्ट को देने के लिए स्टूडेंट्स समय से पहले ही पहुंच गए। 5वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चो ने टेस्ट दिया। कई स्टूडेंट्स के पैरेंट्स भी वहां आए और एग्जाम के दौरान संस्थान के बाहर खड़े होकर टेस्ट की चर्चा करते दिखे। उनका कहना था कि यह टेस्ट अपने आप में बिलकुल अलग है।

ओएमआर शीट भरनी थी
टेस्ट सुबह 12 बजे से शुरू हुआ। पर्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स ने अपने एडमिट कार्ड दिखा कर एग्जाम हाल में प्रवेश लिया। क्लास के मुताबिक उन्हें ओएमआर शीट उपलब्ध कराई गई। जिसे उन्हें 90 मिनट के अंदर भरना था। इस दौरान एग्जामनर्स ने उन्हें ओएमआर शीट किस तरह भरनी है, इसकी पूरी जानकारी दी। कई स्टूडेंट्स ऐसे भी थे जो पहली बार ओएमआर शीट भर रहे थे। टेस्ट देने के दौरान उनमें काफी उत्साह दिखा और पूरी तन्मयता से उन्होंने शीट भरी।

टेस्ट के फॉर्मेट की तारीफ
एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स जब बाहर निकले तो आपस में इस टेस्ट के बारे में बातचीत करते नजर आए। उनका कहना था कि ऐसा टेस्ट उन्हें करियर की राह दिखाता है। स्टूडेंट्स ने टेस्ट के फॉर्मेट की भी खूब तारीफ की।

क्या बोले स्टूडेंट
- टेस्ट में जो सवाल पूछे गए उसको साल्व करने से अपनी पसंद नापसंद और अपनी क्षमता का आइडिया लग गया। वाकई ये टेस्ट करियर के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
रोहित सिंह
- इस तरह के टेस्ट देने से अपने करियर की दिशा का अंदाजा लग जाता है। हर स्कूल को यह टेस्ट जरूर कराना चाहिए, ताकि स्टूडेंट्स अपनी क्षमता के बारे में जान सके।
मनीषा अग्रवाल
- करियर के लिए सही गाइडेंस देने को यह टेस्ट बहुत सहायक साबित होता है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस टेस्ट के जरिए करियर बनाने के लिए दिशा दी है।
राघव सिंह
- करियर बनाने के लिए आगे क्या करना है, इस टेस्ट में आए सवालों का जवाब देकर पता चल गया है। यह टेस्ट स्टूडेंट्स के लिए एक मार्गदर्शक का कार्य करता है।
सुरुचि गोयनका
- टेस्ट में आए सवालों का जवाब देकर दिमाग में यह बात क्लियर हो गई कि किस तरह अपने करियर को दिशा देनी चाहिए। हर स्टूडेंट्स को यह टेस्ट देकर अपनी क्षमता परखनी चाहिए।
सात्विक अवस्थी