7 दिनों तक चलने वाले गुरुकुल में टेकीज सोशल प्रॉब्लम्स पर न सिर्फ रिसर्च करेंगे, बल्कि उन्हें खत्म करने के लिए मैप भी तैयार करेंगे।

8 foreigners भी शामिल

आईआईटी के गुरुकुल में 48 स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इनमें से 8 स्टूडेंट्स अदर कंट्रीज से हैं। स्टूडेंट्स की आठ टीम्स तैयार की गई हैं। एक टीम में कुल 6 स्टूडेंट्स रहेंगे। जिनमें से एक टीम लीडर होगा।

Dedicated to social problems

आईआईटी ने सोशल प्रॉब्लम्स को समाज के सामने गुरुकुल के माध्यम से उठाने की पहल की है। सोसाइटी में वीमेन की स्थिति, सिटी में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ और मॅाडर्न कल्चर से आ रहे बदलाव पर रिसर्च की जाएगी और उनको सॉल्व करने के पॅ्रापर एफर्ट्स किए जाएंगे। एक्सपर्ट का कहना है कि आईआईटी इस दिशा में बहुत कुछ कर सकता है।