-2012 में बिठूर, घाटमपुर, किदवई नगर और कल्याणपुर में बेहद कम अंतर से हुई थी हार-जीत

-इन असेंबली सीट्स पर इस बार बढ़ चुके हैं जीत-हार के अंतर से कई गुना वोटर्स

-कानपुर नगर में एक जनवरी तक ही दो लाख से ज्यादा बढ़ चुके हैं वोटर, अभी और बढ़ेंगे

द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

यन्हृक्कक्त्र: पिछले असेंबली इलेक्शन की तुलना में इस बार लगभग हर विधानसभा में वोटर्स की संख्या काफी बढ़ चुकी है। ये बढ़े हुए वोटर कई विधानसभा क्षत्रों की सियासी तस्वीर भी बदल सकते हैं। क्योंकि पिछले असेंबली इलेक्शन में शहर की चार सीट ऐसी थीं जहां बेहद-कम अंतर से हार जीत हुई थी। कोई जीतते-जीतते हार गया था तो कोई हारते-हारते जीत गया था। दो सीटों पर तो विनर और रनर के बीच एक हजार से कम वोट का अंतर था। अन्य दो पर जीत-हार का अंतर लगभग दो हजार था। इस बार इन क्षेत्रों में जीत-हार के अंतर से कई गुना वोटर्स बढ़ गए हैं। ये वोटर्स किसी भी प्रत्याशी का गणित बिगाड़ने के लिए काफी हैं।

दो लाख से ज्यादा बढ़ चुके वोटर

वर्ष 2012 के असेंबली इलेक्शन की तुलना वोटर्स की संख्या काफी बढ़ चुकी है। पिछले असेंबली इलेक्शन में टोटल वोटर्स की संख्या जहां 3136705 थी, वहीं इस बार 1 जनवरी तक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3352830 हो चुकी है। यानि अभी तक वोटर्स की संख्या 216125 बढ़ चुकी है। ये सिलसिला अभी भी जारी है।

671 वोट का अंतर

कानपुर नगर की 10 असेंबली सीट्स में से जीत-हार का सबसे कम अंतर बिठूर विधानसभा सीट पर था। यहां सपा के मुनीन्द्र शुक्ला केवल 671 वोट से जीते थे। उन्होंने 61081 वोट पाए थे। वहीं रनर रहे बसपा के डॉ। रामप्रकाश कुशवाहा को 60410 वोट मिले थे। बिठूर विधानसभा क्षेत्र में पिछले असेंबली इलेक्शन में 329027 वोटर थे। लेकिन इस बार एक जनवरी तक टोटल वोटर्स की संख्या 348729 हो चुकी है। जो कि जीत-हार के अंतर से लगभग 30 गुना अधिक है।

700 वोट से हुई थी जीत-हार

कमोवेश बिठूर की तरह घाटमपुर विधानसभा का भी हाल हुआ था। यहां भी सपा और बसपा के बीच बेहद कांटे की टक्कर हुई थी। रनर और विनर के बीच केवल 700 वोट का अंतर था। सपा के इन्द्रजीत कोरी ने 50669 वोट के साथ जीत हासिल की थी जबकि रनर रहे बसपा के सरोज कुरील को 49969 वोट मिले थे। जबकि इस बार अभी तक यहां वोटर की संख्या 304551 से बढ़कर 307962 हो चुकी है। जो कि जीत-हार के अंतर से करीब 5 गुना है।

दो हजार से ज्यादा का अंतर

नगर की दस विधानसभा सीटों में बिठूर और घाटमपुर के बाद तीसरे नम्बर पर किदवई नगर में जीत-हार का अन्तर सबसे कम रहा था। किदवई नगर असेंबली सीट में विनर और रनर के बीच केवल 2027 वोट का अन्तर रहा था। जीत हासिल करने वाले कांगे्रस के अजय कपूर को 63400 वोट मिले थे, वहीं रनर रहे बीजेपी के विवेक शील शुक्ला ने 61373 वोट हासिल किए थे। लेकिन एक जनवरी तक किदवई नगर विधानसभा में वोटर्स की संख्या 26 हजार से ज्यादा बढ़ चुकी है। इसी तरह 2012 में हुए असेंबली इलेक्शन में कल्याणपुर विधानसभा में विनर और रनर कैंडीडेट के बीच अन्तर 2383 वोट का था। जबकि वर्ष 2012 की तुलना में अभी तक वोटर्स की संख्या करीब 30 हजार बढ़ चुकी है।

असेंबलीसीट-वोटर(2012)- वोटर(2017)

बिल्हौर-- 349693-- 374411

बिठूर- 329027-- 348729

कल्याणपुर- 302382-- 332004

गोविन्द नगर- 328600-- 346883

सीसामऊ- 257725-- 271413

आर्य नगर- 252434-- 278392

किदवई नगर- 325320-- 351427

कानपुर कैंट- 297710-- 334360

महाराजपुर- 389263-- 407043

घाटमपुर- 304551-- 307962

टोटल- 3136705-- 3352830

बिल्हौर

विनर-- अरूणा कुमारी कोरी-- 87804

रनर-- कमलेश चन्द्र दिवाकर- 71747

डिफरेंस-- 16057

बिठूर

विनर-- मुनीन्द्र शुक्ला- 61081

रनर-- डा.रामप्रकाश कुशवाहा- 60410

डिफरेंस-- 671

कल्याणपुर

विनर-- सतीश कुमार निगम- 44789

रनर-- प्रेमलता कटियार- 42406

डिफरेंस-- 2383

गोविन्द नगर

विनर-- सत्यदेव पचौरी- 57156

रनर-- शैलेन्द्र दीक्षित- 44779

डिफरेंस-- 12377

सीसामऊ

विनर-- हाजी इरफान सोलंकी- 56496

रनर-- हनुमान स्वरूप मिश्रा- 36833

डिफरेंस-- 19663

आर्य नगर

विनर-- सलिल विश्नोई- 51200

रनर-- जितेन्द्र बहादुर सिंह- 35789

डिफरेंस-- 15411

किदवई नगर

विनर-- अजय कपूर-- 63400

रनर-- विवेक शील शुक्ला- 61373

डिफरेंस- 2027

कानपुर कैंट

विनर--रघुनन्दन सिंह भदौरिया-- 42551

रनर-- मो। हसन रूमी- 33243

डिफरेंस- 9308

महाराजपुर

विनर-- सतीश महाना- 83144

रनर-- शिखा मिश्रा- 53255

डिफरेंस-- 29889

घाटमपुर

विनर-- इन्द्रजीत कोरी-- 50669

रनर-- सरोज कुरील-- 49969

डिफरेंस- 700