कानपुर(ब्यूरो)। चिडिय़ाघर में शनिवार से एक बार फिर दर्शकों के लिए जंगल सफारी के गेट को खोल दिया गया है। अब एक बार फिर कुछ पाबंदियों के साथ जंगल सफारी का लुत्फ लोग ले सकेंगे। यहां पर दर्शकों के लिए वाच टॉवर भी बनाया गया है। चिडिय़ााघर आने वाले दर्शक 100 रुपए देकर वाच टावर पर से प्रकृति को दूर तक देख सकेंगे।

10 लोगों को मिलेगी एंट्री
जंगल सफारी में एक बार में दस लोगों को ही जंगल सफारी में प्रवेश दिया जाएगा। चिडिय़ाघर के बाड़ों से या बहार से कोई जानवर, झील से मगरमच्छ प्रवेश न कर पाए उसके लिए चारों तरफ दस फीट ऊंची लोहे की जाली लगाई गई है। दर्शकों पर निगरानी रखने के लिए अलग-अलग स्थानों पर करीब 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और अलग से गार्ड भी तैनात रहेंगे। दर्शकों को पैदल ही जंगल की सैर करनी होगी।

7 घंटे दर्शकों के लिए
जंगल सफारी में दर्शक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक घूम सकेंगे। 32 हेक्टेयर में फैले जंगल को 2013 में भी दर्शकों के लिए खोला जा चुका है। टिकटों के कम बिकने और दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनजर इसे बंद कर दिया गया था। जिसके बाद कई बार इसे खोला व बंद किया जा चुका है। हालांकि, चिडय़िाघर प्रशासन ने एक बार फिर से आय बढ़ाने के लिए जंगल सफारी को दर्शकों के लिए खोल दिया गया है। चिडिय़ाघर के निदेशक केके सिंह ने बताया कि दर्शकों की सुरक्षा का भी बहुत ध्यान रखा गया है।