लखनऊ (ब्यूरो)। शहर सरकार की ओर से करीब 100 करोड़ बजट के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है। खास बात यह है कि इस बार हर एक वार्ड को शामिल किया गया है। जिससे सभी लोगों को सुविधा मिल सके।

कई वार्डों में नालियों की जरूरत

इस कदम को उठाने की वजह यह है कि कई वार्ड ऐसे हैैं, जहां लंबे समय से नालियों के निर्माण संबंधी जरूरत महसूस की जा रही है। अब 15वें वित्त से राशि मिलने के कारण उक्त दिशा में कदम उठाए जा रहे हैैं। शहर सरकार की ओर से 20 दिसंबर तक उक्त विकास कार्यों के बारे में घोषणा की जा सकती है।

15वें वित्त से मिलेगी राशि

उक्त विकास कार्यों में वित्तीय संकट नहीं आएगा। इसकी वजह यह है कि उक्त विकास कार्य 15वें वित्त से कराए जाएंगे। 15वें वित्त से कार्य कराए जाने की वजह से वित्तीय समस्या सामने नहीं आएगी। वार्डों में प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर सर्वे पहले ही कराया जा चुका है। जिसके बाद बस अब विकास कार्यों को शुरू कराया जाना है।

पार्कों के सौंदर्यीकरण में तेजी

अभी तक शहर सरकार की ओर से करीब 750 से अधिक पार्क सौंदर्यीकरण के लिए फाइनल किए गए हैैं। ज्यादातर पार्कों में सौंदर्यीकरण का काम शुरू करा दिया गया है। प्रयास यही किया जा रहा है कि जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो, जिससे जनता उक्त सुविधा का लाभ ले सके। वहीं दूसरी तरफ हाल में ही निर्मित रोड्स की क्वालिटी स्टेटस रिपोर्ट भी बनवाई जा रही है। जिस रोड की क्वालिटी मानकों के अनुरूप नहीं होगी, उसे नए सिरे से मेनटेन किया जाएगा।

4 बिंदुओं पर होगा डेवलपमेंट

शहर सरकार की ओर से चार बिंदुओं पर डेवलपमेंट संबंधी खाका तैयार किया गया है। जो इस प्रकार है।।।

1-नाली निर्माण

2-रोड मेंटीनेंस

3-पेवर ब्लॉक्स

4-सफाई