लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना के मामलों में एकबार फिर उछाल देखने को मिला है। शुक्रवार को रिकार्ड 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। यह इस साल एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। वहीं, तीन मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए। राजधानी में अब कोरोना के 38 एक्टिव केस मौजूद हैं।

आलमबाग में सर्वाधिक मामले

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आलमबाग में मिले हैं। यहां विभिन्न इलाकों में पांच लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अधिकारियों के मुताबिक, संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। इसके बाद इंदिरानगर में चार, अलीगंज में दो और सरोजनीनगर व सिलवर जुबली हॉस्पिटल के तहत एक-एक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सभी मरीज की तबीयत सामान्य

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, टीम द्वारा मरीजों की सेहत का हाल लेने के साथ निगरानी की जा रही है। राहत की बात यह है कि किसी भी संक्रमित को अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ा है। सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने बताया कि अधिक से अधिक मरीजों की जांच होने से संक्रमण का समय पर पता लगाया जा सकता है। बलरामपुर, लोहिया, सिविल, केजीएमयू, लोकबंधु समेत दूसरे अस्पतालों में कोविड जांच की सुविधा है। इसके अलावा सीएचसी पर भी लोग जांच करा सकते हैं। अभी रोज करीब 1000 लोगों की जांच हो रही है। पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

*******************************************

अभियान के तहत लोगों को किया जाएगा जागरूक

प्रदेश सरकार एक अप्रैल से वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण के लिए वृहद् अभियान चलाने जा रही है। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर मरीजों को चिन्हित कर ब्लॉक स्तर पर ही इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर सर्विलांस टीम गठित कर दी गई है। यह जानकारी निदेशक, वीबीडी डॉ। एके सिंह ने शुक्रवार को आईजीपी में आयोजित वीबीडी कानक्लेव के दौरान दी।

अभियान चलाया जायेगा

डॉ। एके सिंह, निदेशक, संचारी रोग ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक फाइलेरिया और वर्ष 2023 के अंत तक कालाजार खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में वेक्टर जनित रोगों की जांचें दोगुनी कर दी गई हैं। जबकि अभी तक प्रदेश में हर वर्ष अमूमन 40 लाख जांचें हुआ करती थीं। वहीं अगले वर्ष यानि वित्तीय वर्ष 2023-24 में हम यही जांचें 1.5 करोड़ करने जा रहे हैं। वहीं, डॉ। विकास सिंघल, संयुक्त निदेशक, वीबीडी ने बताया कि प्रदेश में एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इस दौरान प्रदेशवासियों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों व लू आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी बीच 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा।