लखनऊ (ब्यूरो)। संजय गांधी पीजीआई में जल्द फैकल्टी की भर्ती होगी। इसे लेकर संस्थान में इंटरव्यू चल रहे हैं। जिसके बाद सभी 34 विभागों में फैकल्टी के पद भर जाएंगे। जिससे संस्थान को बेडों की संख्या बढ़ाने के साथ मरीजों को जल्द जांच और ट्रीटमेंट का भी फायदा मिलेगा। संस्थान प्रशासन से मुताबिक मार्च तक सभी भर्तियां पूरी हो जाएंगी।

इंटरव्यू चल रहे

पीजीआई में रोज 4 हजार से अधिक मरीज आते हैं। यहां इस समय 34 विभाग में काम चल रहा है। हर डिपार्टमेंट में फैकल्टी की कमी है क्योंकि कई डॉक्टर रिटायर हो चुके हैं या फिर संस्थान छोड़कर जा चुके हैं। फैकल्टी की कमी की वजह से मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। वहीं, जांच और सर्जरी के लिए वेटिंग चल रही है। वार्डों में बेडों का विस्तार भी नहीं हो पा रहा था।

सभी 34 विभागों में होगी भर्ती

संस्थान निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कि संस्थान में फैकल्टी के 401 पद हैं। जिसमें कई पद खाली हैं । इसे देखते हुए 160 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। योग्य अभ्यर्थियों के इंटरव्यू चल रहे हैं। उम्मीद है कि मार्च तक ये काम पूरा हो जाएगा। इसमें 68 पद बैकलॉग के यानि एससी व ओबीसी वाले और 95 रेगुलर हैं। कार्डियोलॉजी, रेस्पिरेट्री, इंडोक्राइन, गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी, जेनेटिक्स, आप्थोलॉजी, एनेस्थीसिया, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ईएनटी, इमरजेंसी मेडिसिन समेत अन्य 34 विभागों में भर्ती होगी। भर्तियां हो जाने के बाद ओपीडी में अधिक मरीज देखे जाएंगे।

सबको लेटर इश्यू हुआ

निदेशक प्रो। धीमन के मुताबिक इतना ही नहीं नान टीचिंग के सभी 1846 पद भर गये हैं। लेटर इश्यू हो गया है। जिससे सभी विभागों के वार्ड पूरी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे। संस्थान मरीजों के हितों के लिए लगातार काम कर रहा है।

फैकल्टी के खाली पदों पर इंटरव्यू चल रहे हैं। मार्च तक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसके बाद संस्थान पूरी क्षमता के साथ काम करेगा।

- प्रो। आरके धीमन, निदेशक, संजय गांधी पीजीआई