लखनऊ (ब्यूरो)। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है। राजधानी में भी अब इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार यहां कुल 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें दो स्कूली छात्र भी शामिल हैं, जो सगे भाई हैं और एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। गौरतलब है कि अब तक राजधानी के चार स्कूलों में छात्र संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।

13 ने दी कोरोना को मात

शुक्रवार को राजधानी में 13 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। जिसके बाद अब यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 90 पहुंच गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंदवर्धन के मुताबिक दोनों छात्र भाई हैं और पीजीआई परिसर में रहते हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्कूल में टीम द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया गया। जिसके तहत करीब 80 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी।

लोकबंधु में होगी लैप्रोस्कोपी सर्जरी

लोकबंधु अस्पताल में जल्द लैप्रोस्कोपी विधि से सर्जरी की जाएगी। गाल ब्लैडर की पत्थरी से परेशान लोगों का इलाज फ्री किया जाएगा। एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अपेंडिक्स, हार्निया और यूट्रस संबंधी सर्जरी लैप्रोस्कोपिक विधि से होगी। इसके लिए हमीरपुर से मशीन मंगवाई गई थी। गुरुवार को इसका परीक्षण किया गया तो दूरबीन खराब मिली। इसके लिए चिकित्सा महानिदेशक को पत्र लिखा गया है, नई दूरबीन मिलते ही इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ। सूर्यकांत सलाहकार बोर्ड में

मैक मास्टर टेक्स्ट बुक ऑफ इंटरनल मेडिसिन के दक्षिण एशियाई संस्करण के सलाहकार बोर्ड में भारत से डॉ। सूर्यकांत को सम्मिलित किया गया है। दक्षिण एशियाई संस्करण में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, फिलिपिन्स और श्रीलंका के जाने माने चिकित्सकों को सम्मिलित किया गया है।