लखनऊ (ब्यूरो)।लुलु मॉल में नमाज पढऩे के चार आरोपियों को मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने 12 जुलाई को बिना अनुमति मॉल परिसर में नमाज पढ़ी थी। उनकी तलाश में पुलिस ने लुलु मॉल समेत आस-पास लगे करीब 600 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी, जिसके बाद से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका। पकड़े गए दो युवक सगे भाई हैैं।

फुटेज खंगालने पर पकड़े गए आरोपी

एडीसीपी साउथ राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, मॉल परिसर व आसपास लगे करीब 600 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इसके बाद जिस गाड़ी से आरोपी आए थे, उसकी जानकारी की गई और मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी खुर्रमनगर निवासी मो। रेहान, आतिफ खां, मंगोलपुर, लहरपुर सीतापुर निवासी मो। लुकमान और उसका भाई मो। नोमान शामिल हैं। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे खुर्रमनगर स्थित अबरार नगर में रहते हैं। 12 जुलाई को चारों लुलु मॉल पहुंचे थे। इस दौरान नमाज का समय हो गया था। सभी ने पहले ग्राउंड फ्लोर पर नमाज पढऩे की कोशिश की, जहां सुरक्षाकर्मियों ने मना कर दिया। इसके बाद वे ऊपर के तल पर पहुंचे और नमाज पढ़ कर चले गए। इस बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया।

खंगाली जा रही हैं बाकी डिटेल्स

एडीसीपी ने बताया कि आतिफ बीफार्मा का छात्र है, जबकि लुकमान अरबी पढ़ाता है। वहीं, नोमान जूते चप्पल की दुकान पर काम करता है और रेहान हाफिज का कोर्स कर रहा है। पुलिस ने चारों के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए हैं। इस बारे में पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने वहां नमाज किस उद्देश्य से पढ़ी थी। पुलिस साजिश की दिशा में भी छानबीन कर रही है। पुलिस आरोपियों के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट््िवटर और वाट््सएप अकाउंट की छानबीन कर रही है। आरोपी किन लोगों के संपर्क में थे इसबारे में भी पता लगाया जा रहा है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों ने अपनी सफाई में पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया? इस बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मॉल में नमाज पढऩे वाले अन्य लोगों का भी पुलिस पता लगा रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

जगद्गुरु परमहंस को भेजा पुलिस लाइन

वहीं मंगलवार को अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस भी लुलु मॉल पहुंचे और नमाज वाली जगह का शुद्धिकरण की बात की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। डीएम सूर्यपाल गंगवार और जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने मंगलवार शाम लुलु मॉल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ड्रोन कैमरे से मॉल के इर्द-गिर्द नजर रखी जा रही है। साथ ही, 100 मीटर बैरिकेडिंग भी की गई है।

लखनऊ के माल को बना दिया राजनीति का अड्डा : योगी

लुलु माल को लेकर चल रही गतिविधियों पर सीएम ने सोमवार को सख्त तेवर दिखाए थे। कानून-व्यवस्था पर प्रदेशभर के अधिकारियों को छोटी-छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लुलु माल का उदाहरण भी दिया। सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में योगी ने कहा कि लखनऊ में खुले एक नए माल को राजनीति का अड्डा बना दिया गया है। उसके नाम पर सड़क पर प्रदर्शन हो रहे हैं। बेवजह बयानबाजी की जा रही है। इस मामले को लखनऊ प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। इसी तरह उन्होंने पिछले दिनों कन्नौज में हुई हिंसक घटना का जिक्र किया। कहा कि इसमें अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई, जो कि स्वीकार नहीं की जाएगी।