लखनऊ (ब्यूरो)। पीजीआई थाना क्षेत्र के डलौना गांव स्थित तालाब में डूबकर मासूम रजनीश (8) की मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब वह स्कूल से छुट्टी के बाद सिंघाड़ा तोड़ने गया था, तभी उसका पैर फिसला और वह तालाब में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पीजीआई थाना पुलिस इस पूरे घटना के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

स्कूल की छुट्टी के बाद पहुंचा तालाब

पुलिस के मुताबिक, रजनीश का परिवार डलौना गांव में रहता है। उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं। उसकी तीन बहने हैं और वह घर का इकलौता बेटा था। रजनीश कक्षा तीन का छात्र था। रोजाना की तरह वह गुरुवार को अपने स्कूल गया, वहां से करीब तीन बजे वापस घर आया। इसके बाद बिना किसी को बताए पास में स्थित तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने चला गया। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह तालाब में जा गिरा। करीब दो घंटे बाद परिजनों ने उसकी तालाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।

पानी में उतरा रहा था शव

इस दौरान दोस्तों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रजनीश को तालाब की ओर जाते हुए देखा गया है। इसके बाद परिजन तालाब पहुंचे तो रजनीश का शव पानी में उतरा रहा था। जिसके बाद उसे बाहर निकालकर फौरन ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले को लेकर सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। छानबीन जारी है।