लखनऊ (ब्यूरो)। यूजी में दाखिले को लेकर अभी भी मौके हैं। शहर के कई कॉलेजों में अभी भी स्टूडेंट्स सीधे दाखिला ले सकते हैं। महिला डिग्री कॉलेज में दाखिले की तारीख को विस्तारित कर दिया गया है। महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2023 24 के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी और बीएचएससी में प्रवेश के लिए 16 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज के सुविधा केंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवेश फॉर्म ले सकते हैं।

कालीचरण में 15 सितंबर तक मौका

कालीचरण पीजी कॉलेज में भी स्टूडेंट्स के लिए यूजी व पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए मौका है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो। चंद्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि स्टूडेंट्स बीए, बीएससी, बीकॉम समेत पीजी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब हम पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एडमिशन दे रहे हैं। स्टूडेंट्स इंटर में कोर्स के तय क्राइटेरिया के मुताबिक मार्क्स होने पर वह संबंधित डॉक्यूमेंट्स लेकर कॉलेज में वेरीफाई कराकर दाखिला ले सकता है।

अलॉटमेंट का रिजल्ट आज

लखनऊ यूनिवर्सिटी पीजी प्रवेश एलएलएम, एलएलबी और एमबीए की पहले अलॉटमेंट की सूची सोमवार को जारी करेगा। यह सीट अलॉटमेंट मेरिट के आधार पर जारी किया जाएगा जो अभ्यर्थी के लॉगइन पर उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी पूर्व में दिए गए लॉगइन का प्रयोग करके अपना आवंटन देख सकते है। पहले अलॉटमेंट के जरिए आवंटित सीट की फीस जमा करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर है। वहीं एलयू यूजी की 6 अलॉटमेंट बीबीए व बीसीए कोर्स का रिजल्ट भी सोमवार को जारी कर देगा। एलयू के प्रवेश समन्वयक प्रो पंकज माथुर ने बताया कि बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स कोर्स में सीटों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।