लखनऊ (ब्यूरो)। सहालग के अलावा धनतेरस और दीपावली के बाद अक्षय तृतीया के अवसर पर भी सर्राफा बाजार में जबरदस्त बिक्री देखने को मिलती है। इस बार अक्षय तृतीया तीन मई को मनाई जायेगी। इसे देखते हुए सर्राफा बाजार भी ग्राहकों को लुभाने को तैयार है, क्योंकि इस दिन भी सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए मेकिंग चार्ज में छूट के साथ-साथ कई तरह के अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे है। कोरोना का दंश झेल चुका मार्केट इसबार 30 फीसदी अधिक बिक्री की उम्मीद कर रहा है।

हल्के डिजाइन की मांग ज्यादा

सर्राफा बाजार ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की डिजाइन की ज्वेलरी लेकर आया है। ज्वेलर्स का कहना है कि इसबार ग्राहकों में हल्के डिजाइन की ज्वेलरी की मांग सबसे ज्यादा है। इसमें गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की डिमांड सबसे ज्यादा है। लोग ट्रेडिशनल डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

इंटरेस्टिंग ऑफर्स की भरमार

एचएसजे के एमडी अंकुर आनंद के मुताबिक, करीब दो साल बाद अक्षय तृतीया के अवसर पर अच्छी बिक्री की उम्मीद है। ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए सोने की बरसात आफर लेकर आये हैं, जिसमें फ्लैट 20 फीसदी का डिस्काउंट दे रहे हैं। साथ ही, हर खरीदारी पर सोने का सिक्का फ्री दे रहे हैं। वहीं, पंजाब ज्वेलर्स एंड संस के डायरेक्टर संजय चावला ने बताया कि डायमंड और गोल्ड में नई वैराइटी लेकर आये हैं। ग्राहकों में ईयररिंग, चेन और अंगूठी की मांग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा राशि रत्न आधारित ज्वेलरी की मांग है। मार्केट भी इस समय ठीक चल रहा है। उम्मीद है कि आगे और तेजी देखने को मिलेगी।

पहले के मुकाबले मार्केट अच्छा

स्वर्णमनी ज्वेलर्स महानगर के डायरेक्टर निखिल शर्मा ने बताया कि मार्केट ठीक चल रहा है। इसबार कस्टमर भी आ रहे हैं। हालांकि, कस्टमर्स छोटे सामान जैसे अंगूठी, चेन, ईयररिंग आदि की मांग ज्यादा कर रहे हैं। गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 31 फीसदी और डायमंड पर 31 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। वहीं, ज्वेल पैलेस के अजय अग्रवाल ने बताया कि ऑफर के तहत हमारे यहां कम से कम रेट रखे गये हैं। इसबार मार्केट पहले के मुकाबले अच्छा है।

सोने की बरसात आफर ले कर आए हैं, जिसमें छूट के साथ सोने का सिक्का हर खरीदारी पर दिया जा रहा है।

-अंकुर आनंद, एमडी एचएसजे

नई वैराइटी की ज्वेलरी लेकर आये हैं। हल्के डिजाइन के अलावा राशि रत्नों की मांग ज्यादा है। मार्केट अच्छा चल रहा है।

-संजय चावला, डायरेक्टर पंजाब ज्वेलर्स एंड संस

मार्केट पहले के मुकाबले ठीक है। इसबार कस्टमर्स भी आ रहे हैं। कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे है। अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

-निखिल शर्मा, डायरेक्टर स्वर्णमनी ज्वेलर्स

सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद खरीदारी बढ़ रही है। त्योहार पर अच्छी बिक्री की पूरी उम्मीद है।

-अजय अग्रवाल, ज्वेल पैलेस